केएल राहुल आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहेंगे या नहीं, इसे लेकर फ्रेंचाइज मालिक संजीव गोयनका ने चुप्पी तोड़ी है. स्पोर्ट्स तक से बातचीत में गोयनका ने रिटेंशन पर खुलकर बात की. केएल राहुल पर उन्होंने कहा-
ADVERTISEMENT
केएल राहुल तीन साल से हमारे कप्तान रहे हैं. कप्तान के साथ जायंट्स फैमिली का एक अहम हिस्सा रहे हैं. एक कनेक्ट है. एक प्रेम है तो जाहिर सी बात है कि कॉन्टेक्ट, मिलना-जुलना चलता रहेगा .हमें उनकी वैल्यू है. वो शानदार खिलाड़ी हैं. जहां तक रिटेंशन की बात है तो हम तो चाहेंगे हम ज्यादा से ज्यादा अपना कोर रिटेन करेंगे, मगर रिटेंशन पॉलिसी क्या होगी, कितने राइट टू मैच होगे. अभी ये सब क्लीयर नहीं है. अगले एक या दो सप्ताह में ये चीजें क्लीयर हो जएगी, उसके बात चर्चा करेंगे. अभी ये भी नहीं पता कि कौन से प्लेयर ऑक्शन में आएंगे. उस पर रिटेंशन निर्भर रहेगा.
जहीर खान आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ के मेंटॉर नियुक्त हुए. जहीर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के फैसले पर गोयनका ने बताया कि उन्होंने कैसे जहीर को इस पद के लिए मनाया. उन्होंने कहा-
जहीर और मेरी बात हुई. हमारा डिस्क्शन भी ऐसे हुआ. हम कही मिले और फिर हमारी फोन पर बात हुई थी.
गोयनका ने लखनऊ के पूर्व मेंटॉर गौतम गंभीर की भी तारीफ की और कहा कि उनकी देखरेख में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था और वो गंभीर की टीम थी. उन्होंने कहा-
गौतम ने अच्छा काम किया. हमारी कोई रिचर्स, एनालिसिस टीम नहीं थी. वो गौतम गंभीर की टीम थी. हर एक का रोल होता है, उन्होंने वो निभाया.
लखनऊ ने साल 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था. लगातार दो बार टीम प्लेऑफ में पहुंची थी. हालांकि पिछले सीजन वो लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. जहीर को मेंटॉर बनाने पर गोयनका ने कहा-
पिछले सीजन मुझे जीत की भूख की कमी लगी. जहीर जब खेलते थे, तब और उसके बाद भी उनमें जीतने का नशा है और मुझे भी वहीं चाहिए. गंभीर ने जो रोल निभाया, जहीर वो रोल प्ले कर सकते है, उस रोल की कमी पिछले सीजन महसूस हुई. मुझे लगता है कि वो पूरी हो गई.
ये भी पढ़ें
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को हाईवोल्टेज मैच, जश्न के तुरंत बाद तैयारी में जुटी टीम