पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को अक्सर उनकी खराब इंग्लिश के लिए ट्रोल किया जाता है. कई बार सोशल मीडिया पर फैंस ने उनका मजाक बनाया है. वहीं लगातार उनके वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. रिजवान ने जब से पाकिस्तान टीम की कमान संभाली है तब से टीम मीटिंग, पोस्ट मैच के वीडियो वायरल हुए हैं और जिसमें अक्सर फैंस ने उन्हें ट्रोल किया है.
ADVERTISEMENT
मैं पढ़ नहीं पाया इसलिए अंग्रेज नहीं आती: रिजवान
हाल ही में रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार मिली. ऐसे में अब उनका पूरा फोकस पाकिस्तान सुपर लीग पर है जहां वो मुल्तान सुल्तान की कप्तानी करेंगे. इस बीच पाकिस्तान के कप्तान ने अपनी खराब इंग्लिश को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. रिजवान ने कहा कि वो ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए इसलिए उनकी इंग्लिश कमजोर है. लेकिन उन्हें बिल्कुल भी दुख नहीं होता कि उनकी इंग्लिश खराब है.
अंग्रेजी न आने को लेकर मुझे बिल्कुल शर्मा नहीं: रिजवान
रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,एकमात्र अफसोस यह है कि मुझे पर्याप्त शिक्षा नहीं मिली, लेकिन मुझे इस बात पर एक प्रतिशत भी शर्म नहीं है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान होने के बावजूद अंग्रेजी नहीं बोल सकता. रिजवान ने आगे कहा कि उनका काम क्रिकेट खेलना है और अंग्रेजी बोलना उन्हें कम से कम परेशान करता है.
रिजवान ने आगे बताया कि, “मुझसे क्रिकेट की मांग की जा रही है, अंग्रेजी की नहीं. मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने अपनी शिक्षा पूरी नहीं की, यही वजह है कि मुझे अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है.” अगर ऐसा है तो पाकिस्तान मुझसे अंग्रेजी की मांग नहीं कर रहा है, मैं प्रोफेसर बनने के लिए क्रिकेट छोड़ दूंगा लेकिन मेरे पास इतना समय नहीं है.”
बता दें कि इस बीच कई ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं जिमसें ये कहा जा रहा है कि, रिजवान पीसीबी से नाराज हैं क्योंकि उन्हें और बाबर आजम को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टी20 टीम से बाहर रखा गया है. पाकिस्तान के कप्तान टी20 में अपने भविष्य के बारे में चर्चा करने के लिए मोहसिन नकवी से मिलने वाले हैं. कथित तौर पर, रिजवान टीम चयन में अधिक अधिकार चाहते हैं और अगर पीसीबी सहमत नहीं होता है, तो वह पाकिस्तान के कप्तान के रूप में पद छोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे ये 7 बड़े दाग जो फैंस तो छोड़िए धोनी भी नहीं भुला पाएंगे
ADVERTISEMENT