IND vs AUS : टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले इंडिया-ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज हो चुका है. इंडिया-ए के लिए पहले दिन जहां ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन और नितीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ी बल्ले से फ्लॉप रहे. वहीं बाद में गेंदबाजी के दौरान मुकेश कुमार ने महफ़िल अपने नाम कर ली. मुकेश ने इंडिया-ए के लिए पहले मैच की पहली पारी में एक दो नहीं बल्कि छह विकेट अपने नाम करके टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने का मजबूत दावा पेश किया है. मुकेश की गेंदबाजी से इंडिया-ए ने मैच में वापसी भी कर ली थी.
ADVERTISEMENT
मुकेश की गेंदबाजी से 195 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
दरअसल, इंडिया-ए की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी. जिससे उनकी टीम पहली पारी में सिर्फ 195 रन ही बना सकी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम जब मैकेय के मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी तो मुकेश कुमार ने कहर बरपा दिया. मुकेश कुमार ने मैच की तीसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्तास को शून्य पर चलता कर दिया. इसके बाद उन्होंने विकेटों की लाइन लगा दी. मुकेश ने 18.4 ओवर के स्पेल में 46 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए. जबकि टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने भी तीन विकेट झटके. जिससे ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम पहली पारी में 195 रन ही बना सकी और भारत ने गेंदबाजों के दमपर मैच में वापसी कर ली.
टीम इंडिया में एंट्री के लिए ठोका दावा
भारत के लिए तीन टेस्ट मैच खेल चुके मुकेश कुमार की गेंदबाजी का स्टाइल मोहम्मद शमी की तरह मिलता जुलता है. मुकेश ने इसी साल फरवरी माह में इंग्लैंड के सामने टेस्ट मैच खेला था. लेकिन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में उनको जगह नहीं मिली. जबकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भी उनको टेस्ट टीम इंडिया से बाहर करके रिजर्व खिलाड़ी के तौरपर शामिल किया गया है. लेकिन मुकेश अब ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन से टेस्ट टीम इंडिया में फिर से जगह बनाना चाहेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा.
ये भी पढ़ें