युवा क्रिकेटर मुशीर खान अभी इंग्लैंड दौरे पर हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भेजी गई टीम की तरफ से उन्हें खेलने के लिए भेजा गया है. मुशीर ने इस मौके का पूरा फायदा लेते हुए इंग्लिश काउंटी टीम नॉटिंघमशर की सैकेंड इलेवन टीम के खिलाफ ऑलराउंड खेल दिखाया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी में शतक उड़ाया. बॉलिंग की बारी आई तो यहां भी उनका जलवा देखने को मिला. मुशीर खान ने छह विकेट लिए और इंग्लिश टीम को फॉलो ऑन खेलने को मजबूर कर दिया. उन्होंने 8.2 ओवर बॉलिंग की और 31 रन देकर छह शिकार किए. इससे नॉट्स सैकंड इलेवन 201 रन पर सिमट गई. एमसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT
इंग्लिश टीम ने पहले दिन के खेल में ही तीन विकेट 10 रन पर गंवा दिए थे. उसने दूसरे दिन के खेल का आगाज यहीं से किया. उसकी तरफ से ब्रायन हेटन लॉव ने अर्धशतक लगाया और 75 रन की पारी खेली. उनके अलावा डेन स्केडनडॉर्फ (33) और इशी मोहम्मद (30) ने कुछ अहम रन बनाए. इससे टीम का स्कोर एक समय पर पांच विकेट पर 173 रन था. लेकिन मुशीर ने आखिरी पांच विकेट चटकाए और नॉट्स को 210 रन पर ढेर कर दिया. आखिरी पांच बल्लेबाज 37 रन में आउट हो गए. मुशीर के अलावा हिमांशु सिंह और कप्तान सूर्यांश शेडगे ने दो-दो विकेट लिए.
मुशीर खान ने ओपनिंग करते हुए लगाया था शतक
इससे पहले बैटिंग में मुशीर ने पारी का आगाज किया था और 123 रन की पारी खेली. उन्होंने 149 गेंद का सामना किया और 16 चौके लगाए थे. उनके अलावा मनन भट ने 100 और प्रज्ञनेश कंपिलेवर ने 76 रन की पारी खेली थी. अंगकृश रघुवंशी भी इस टीम की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने ओपन करते हुए 25 रन की पारी खेली. नॉट्स की ओर से इशी मोहम्मद को छह विकेट मिले थे.
मुशीर हाल ही में आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. यहां पर उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला था. इसके बाद वे मुंबई टी20 लीग में शिवम दुबे की कप्तानी वाली टीम में खेले थे.
ADVERTISEMENT