इशान किशन का इंग्लैंड में तूफान जारी, ठोका लगातार दूसरा अर्धशतक, टीम को दिलाई बढ़त, तीन कैच भी लपके

इशान किशन इंग्लैंड काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशर टीम की ओर से खेल रहे हैं. वे विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में हैं और अभी तक खेले दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ishan kishan

Story Highlights:

इशान किशन ने समरसेट के खिलाफ 77 रन की पारी खेली.

इशान किशन ने यॉर्कशर के खिलाफ मुकाबले में 87 रन बनाए थे.

इशान किशन अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

भारतीय टीम एक तरफ इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट की सीरीज में बिजी है तो कुछ खिलाड़ी जो इसका हिस्सा नहीं हैं वे काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं. इनमें एक नाम विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का है. वे नॉटिंघमशर टीम का हिस्सा है और इसके लिए खेलते हुए उन्होंने दो मैचों में दो अर्धशतक ठोक दिए. इशान किशन की ताजा पारी समरसेट के खिलाफ आई जहां उन्होंने 77 रन बनाए. उन्होंने नॉटिंघम को पहली पारी की बढ़त लेने में अहम भूमिका निभाई. वे पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए और तब तक उनकी टीम 400 के करीब पहुंच गई.

बड़ी खबर: राजस्थान रॉयल्स से बाहर हो सकते हैं 6 बड़े खिलाड़ी, IPL 2026 से पहले होंगे बदलाव!, दूसरी फ्रेंचाइज लगा रही जोर

इशान छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. तब नॉटिंघमशर का स्कोर चार विकेट पर 235 रन था. उनके और जैक हेनस के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हुई. दोनों स्कोर को 373 तक ले गए. इशान ने 128 गेंद का सामना किया और आठ चौकों व दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. वह जैक लीच की गेंद पर आउट हुए. इससे पहले उन्होंने टीम की फील्डिंग के दौरान विकेट के पीछे शानदार काम किया था. उन्होंने तीन कैच लपके.

ओपनर टॉम कोहलर-केडमोर, टॉम लेमनबाय और टॉम एबेल के कैच उन्होंने लिए. केडमोर का विकेट पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने लिया. उन्होंने और किशन ने मिलकर पिछले मुकाबले में भी एक कामयाबी टीम को दिलाई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हुआ था.

इशान किशन दिसंबर 2024 से टीम इंडिया से हैं बाहर

 

इशान ने वर्तमान काउंटी चैंपियनशिप में पहला मुकाबला यॉर्कशर के खिलाफ खेला था. तब एक ही पारी में उनकी बैटिंग आई थी और 87 रन बनाए थे. वहीं कीपर के रूप में एक कैच और एक स्टंपिंग उन्होंने की. किशन अभी भारत की किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं है. वे आखिरी दिसंबर 2024 में खेले थे. इसके बाद निजी वजहों से टीम से अलग हुए थे और तब से उन्हें बुलावे का इंतजार है. इस बीच इशान को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया गया. आईपीएल 2025 में वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. इस टीम के लिए 14 मैचों में 354 रन बनाए.

IND vs ENG: शुभमन गिल ने बताया क्यों भारतीय टीम टपका रही कैच, इस चीज पर फोड़ा ठीकरा, बोले- हम सबको पता है कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share