Pahalgam terrorist attack: 'इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं', लाशों को देख गुस्‍से में मोहम्‍मद सिराज, आतंकवादियों के लिए बिना रहम खाए सजा मांगी

Pahalgam Terrorist Attack: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में बीते दिन दोपहर में टूरिस्‍ट पर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

मोहम्‍मद सिराज

Highlights:

पहलगाम अटैक में करीब 27 टूरिस्‍ट ने गंवाई जान.

मोहम्‍मद सिराज ने आतंवादियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की.

Pahalgam Terror Attack: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में बीते दिन दोपहर में टूरिस्‍ट पर हुए आतंकवादी हमले में 27  लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस हमले को लेकर पूरा देश गुस्‍से में हैं.आतंकवादियों को जल्‍द से जल्‍द खोजकर सजा देने की मांग की जा रही है. भारतीय स्‍टार गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज भी इस हमले से दुखी हैं. 27 लोगों की लाश देखकर सिराज का गुस्‍सा भी सातवें  आसमान पर पहुंच गया और उन्‍होंने भी बिना रहम आए आतंकवादियों के लिए सजा की मांग की है. सिराज ने इंस्‍टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्‍ट शेयर किया. उन्‍होंने लिखा-

 

पहलगाम में हुए खौफनाक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी-अभी पढ़ा  धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और उनकी हत्या करना पूरी तरह से पाप है.  कोई कारण, कोई भी विचारधारा ऐसे राक्षसी हरकत को उचित नहीं ठहरा सकती. ये कैसी लड़ी है...जहां इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं...मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि उन परिवारों को किस पीड़ा और दर्द से गुजरना पड़ रहा होगा.

ऊपर वाला उन परिवारों को इस असहनीय दर्द से उबरने की शक्ति दें. हमें आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है.  मैं आशा करता हूं कि यह पागलपन जल्द ही समाप्त हो जाएगा और इन आतंकवादियों को ढूंढकर बिना किसी दया के सजा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोपों पर BCCI अधिकारी का पहला रिएक्शन, RCA एडहॉक कमिटी के कन्‍वीनर के बयान की वजह भी आई सामने!

Pahalgam Terror Attack: ना चीयरलीडर्स, ना फायरवर्क, SRH vs MI मैच में प्‍लेयर्स और अंपायर बांधेंगे काली पट्टी

 

इस हमले के बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.  बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया भी इस हमले से दुखी हैं. उन्‍होंने कहा-

कल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दुखद मौत से क्रिकेट की दुनिया को भी गहरा सदमा लगा है और वह दुखी है. बीसीसीआई की ओर से, इस कायरतापूर्ण हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मैं दर्द में डूबे परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं. उनके दर्द और दुख को साझा करते हुए हम मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े हैं. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share