पाकिस्तान ने इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तीन दिग्गजों को निकाला, मिस्ट्री स्पिनर को किया शामिल

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम में शामिल किए हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए रहस्यमयी स्पिनर अबरार अहमद और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली के रूप में दो नए चेहरे अपनी 18 सदस्यीय टीम में शामिल किए हैं. 24 साल के अबरार घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं जहां उन्होंने 21.95 की औसत से 43 विकेट लिए हैं. मोहम्मद अली ने पिछले दो सत्र में 56 विकेट लिए थे जबकि इस सत्र में वह अभी तक 24 विकेट हासिल कर चुके हैं. पाकिस्तान टेस्ट टीम से फवाद आलम, यासिर शाह और हसन अली को निकाल दिया है. ये तीनों जुलाई 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में थे. 

 

फवाद आलम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कामयाब नहीं रहे थे. फिर श्रीलंका दौरे पर उन्होंने एक टेस्ट खेला था और इसमें भी उनका बल्ला खामोश रहा था. वहीं हसन अली काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. यासिर शाह के साथ भी ऐसी ही कहानी रही है.

 

ऐसा समझा जाता है कि शाहीन अफरीदी के नहीं होने पर हारिस रऊफ को प्लेइंग इलेवन में लिया जा सकता है. उनके साथ नसीम शाह नई गेंद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. पाकिस्तान ने इस सीरीज के लिए रऊफ और नसीम के अलावा मोहम्मद वसीम और फहीम अशरफ तेज गेंदबाजी के विकल्प रहेंगे. पाकिस्तान ने इस सीरीज के लिए जाहिद महमूद, अबरार, नौमान अली और मोहम्मद नवाज के रूप में चार स्पिनर भी चुने हैं.

 

17 साल बाद पाकिस्तान में इंग्लैंड खेलेगा टेस्ट

इंग्लैंड 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलेगा. उसने पाकिस्तान में आखिरी सीरीज 2005 में खेली थी. इस बीच पाकिस्तान ने दो बार संयुक्त अरब अमीरात में इंग्लैंड की मेजबानी की थी. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 9 से 13 दिसंबर के बीच मुल्तान में जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर के बीच कराची में खेला जाएगा.

 

ऐसी है पाकिस्तान टीम

टीम किस प्रकार है : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमाम उल हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा , सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share