भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट नहीं होता है. दोनों पड़ोसी देशों के बीच केवल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के इवेंट में ही मैच होते हैं. ऐसे में दोनों देशों के क्रिकेटर एकदूसरे की टी20 लीग में भी नहीं खेलते हैं. आईपीएल के शुरुआती साल में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया था. लेकिन इसके बाद उनके शामिल होने पर रोक लगा दी गई. पाकिस्तान सुपर लीग की सफल टीमों में से एक मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तरीन ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि वे किन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में खेलते हुए देखना चाहेंगे. उन्होंने विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती जैसे टी20 क्रिकेट के दिग्गजों के नाम नहीं लिए.
ADVERTISEMENT
अली तरीन ने क्रिकविक नाम के यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा कि अगर मौका मिलता है तो वे चाहेंगे कि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को मुल्तान सुल्तांस में लेना चाहेंगे. उन्होंने कहा, 'हार्दिक पंड्या हो सकते हैं. कुलदीप यादव हो सकते हैं. स्पिन ऑलराउंडर सही रहता.' मुल्तान फ्रेंचाइज की कप्तानी मोहम्मद रिजवान के पास है. यह टीम पिछले चार सीजन से लगातार पीएसएल के फाइनल में खेल रही है. उसने 2021 में खिताब जीता था मगर 2022, 2023 और 2024 में फाइनल में शिकस्त मिली थी. पाकिस्तान सुपर लीग का अगला सीजन 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है.
भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने क्या कहा
मुल्तान के मालिक अली तरीन ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, 'माशाल्लाह हरेक खिलाड़ी बहुत जबरदस्त तरीके से प्रतिभाशाली है. उनका एटीट्यूड, पर्सनलैटिज... वे क्रिकेट के रॉकस्टार हैं. ऐसे में भारतीय टीम से किसी का भी खेलना पाकिस्तान में बहुत बड़ी बात होगी.'
भारतीय टीम पाकिस्तान में आखिरी बार 2008 में एशिया कप में खेली थी. इसके बाद से उसने इस पड़ोसी के यहां दौरा नहीं किया है. वहीं पाकिस्तानी टीम 2013 में भारत दौरे पर आई थी. तब दोनों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. वहीं दोनों देशों के बीच आखिरी क्रिकेट मुकाबला फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था. जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी.
ADVERTISEMENT