रचिन रवींद्र के माथे पर चोट लगने से मैदान में निकला खून, न्यूजीलैंड बोर्ड ने अब इंजरी पर दी बड़ी अपडेट, जानिए क्या कहा?

पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले होने वाली ट्राई नेशन सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी रचिन रवींद्र के चोट पर आई बड़ी अपडेट.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

Rachin Ravindra gets hit on the head by ball

रचिन रवींद्र के माथे पर लगी गेंद

Highlights:

रचिन रवींद्र की चोट पर आई बड़ी अपडेट

न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका

पाकिस्तान को पहले वनडे में मिली हार

पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले होने वाली ट्राई नेशन सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा. न्यूजीलैंड ने जहां पाकिस्तान को उसके घर में 78 रन से बुरी तरह हराया. वहीं इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रचिन रवींद्र माथे पर चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गए थे. अब इस खिलाड़ी पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के स्पोक्सपर्सन ने बड़ी अपडेट दी है. 

रचिन रवींद्र के साथ हुआ बड़ा हादसा 


लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम ने ग्लेन फिलिप्स की धमाकेदार 106 रन की नाबाद पारी से पाकिस्तना को चेज करने के लिए 331 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इसके जवाब में रचिन रवींद्र जब फील्डिंग कर रहे थे तो बड़ा हादसा हो गया. 

पारी के 38वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल गेंदबाजी करने आए तो उनकी दूसरी गेंद पर खुशदिल शाह ने लेग साइड में हवा में शॉट खेला. इस पर बाउंड्री लाइन में फील्डिंग करने वाले रवींद्र लाइट्स के चलते गेंद को जज नहीं कर सके और वो सीधा उनके माथे पर जा लगी. गेंद लगने के बाद रवींद्र के माथे से खून निकलने लगा और मेडिकल टीम उपचार के लिए उनको मैदान से बाहर ले गई. 

रचिन रवींद्र की चोट पर आई बड़ी अपडेट 


अब न्यूजीलैंड के स्पोक्सपर्सन ने रवींद्र की इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया कि  38वें ओवर में कैच लेते समय उनके माथ में चोट आई. जहां पर कट आया है. उनका उपचार मैदान से बाहर ले जाकर तुरंत कर दिया गया था. इसके बाद वह हेड इंजरी एसेसमेंट के पहले टेस्ट से गुजरे और सब कुछ सही रहा है. अब उनका उपचार इसी प्रक्रिया के तहत आगे होगा. 

रचिन की कब तक होगी वापसी ?


रचिन रवींद्र के इंजरी पर अपडेट से साफ़ है कि उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है और वह जल्द ही मैदान में वापसी कर सकते हैं. हालांकि वह न्यूजीलैंड के आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 फरवरी को होने वाले वनडे मैच से बाहर रह सकते हैं. जबकि 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक फिट हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share