टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत बड़ी मुसीबत में आ गए हैं. शुक्रवार की सुबह दिल्ली से रुड़की के लिए लौट रहे ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया. जिसके चलते उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल और अब उसके बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाया गया है. जहां पर पंत का इलाज चल रहा है. ऐसे में पंत का एक्सीडेंट किस वजह से हुआ. दुर्घटना के बाद अस्पताल जाकर पंत ने खुद अपने हादसे की जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
सुबह हुआ एक्सीडेंट
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार सुबह 5:15 बजे दिल्ली से लौट रही ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार का रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर एक्सीडेंट हो गया. ऋषभ को पहले रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती किया गया और उसके बाद देहरादून ले जाया गया. ऐसे में पंत के मामले पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने सफाई दी और बताया कि पंत ने उसने क्या कहा था.
पंत ने बताई कहानी
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि जब पंत अस्पताल आया तो मेरी उनसे बातचीत हुई थी. पंत ने कहा कि सुबह के समय जब वह कार चला रहे थे. उसी समय उन्हें झपकी आ गई थी. जिसके चलते कार डिवाइडर से टकरा गई और वह दुर्घटना का शिकार बन गए. पंत ने आगे बताया था कि टकराने के बाद उन्होंने खुद को जल्दी से विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकाला.
पंत को आई गंभीर चोट
वहीं पंत को लगने वाली चोटों के बारे में बात करें तो उनके सिर में चोट आई है. जबकि कोहनी और पीठ भी चोटिल हुई है. इसके अलावा पंत के दाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है. जिसमें अब प्लास्टिक सर्जरी की बात निकलकर सामने आई है. वहीं देहरादून के मैक्स अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर आशीष याग्निक ने बताया कि उनकी पूरी तरह से जांच की जा रही है. अभी हड्डी और सर्जरी के डॉक्टर की टीम उन पर काम कर रही है. वह किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं. आगे जो भी जानकारी आएगी आप सभी से साझा किया जाएगा.
ADVERTISEMENT