भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं. रोड एक्सीडेंट के बाद पंत की सेहत में काफी सुधार हुआ है और वो आगे की रिकवरी के लिए एनसीए में हैं. पंत को काफी चोट लगी थी जिसके बाद पहले अस्पताल, फिर घर और अब एनसीए में उनकी रिकवरी चल रही है. इन सबके बीच बीसीसीआई ने पंत की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में पंत अंडर 16 क्रिकेटरों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
साल 2022 दिसंबर में पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वो बाल बाल बचे थे. बोर्ड ने कैप्शन में लिखा है कि, अंडर 16 के खिलाड़ी एनसीए बैंगलोर हाई परफॉर्मेंस कैंप का हिस्सा हैं. ऐसे में सभी ने ऋषभ पंत से क्रिकेट, जिंदगी, मेहनत और बाकी चीजों पर बात की.
पंत की गैरमौजूदगी में टीम की हालत खराब
बता दें कि पंत को इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में ही पब्लिक में उस वक्त देखा गया था जब वो अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल का मैच देखने आए थे. पंत ने इस दौरान दिल्ली की टीम का सपोर्ट किया था. पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को टीम की कमान दी गई है. वॉर्नर की कप्तानी में टीम बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है और फिलहाल टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है.
बता दें कि पंत अपनी रिकवरी का वीडियो रेगुलर तौर पर इंस्टाग्राम पर डाल रहे हैं. विकेटकीपर बैटर की अब तक कई सारी सर्जरी हो चुकी है. जिसमें एक लिगामेंट की भी है. ये सर्जरी उनकी हाल ही में हुई थी और वो भी घुटने की. दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर पहले ही कह चुके हैं कि, पंत की रिकवरी में समय लगेगा और इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें वापसी करने में 2 साल का समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें:
बैंगलोर में विराट- गंभीर ने 45 मिनट तक एक दूसरे से की थी बात, लखनऊ की लड़ाई के बाद साथी खिलाड़ी भी चौंक गए थे: रिपोर्ट
IPL 2023: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर टूर्नामेंट से हुए बाहर, इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस