टीम इंडिया पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार का खतरा मंडरा रहा है. पुणे टेस्ट में मेहमान टीम ने भारत को 359 रन का टारगेट दिया, जिसमें जवाब में भारत ने अपने चार विकेट 127 रन पर गंवा दिए. रोहित शर्मा, शुभमन गिल जल्दी पवेलियन लौट गए तो यशस्वी जायसवाल ने 77 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद भारत की पारी को संभालने के लिए क्रीज पर आए. जो अपना खाता तक नहीं खोल पाए और तीन गेंदों पर डक हो गए. पंत रन आउट हुए, जिसके बाद वो टीम को बीच मझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए.
ADVERTISEMENT
पंत को स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली को मना ना कर पाने का खामियाजा उठाना पड़ा. अगर पंत कोहली को सिंगल के लिए मना कर देते तो वो रन आउट होने से बच जाते.
कैसे आउट हुए ऋषभ पंत?
बात 22.2 ओवर की है. एजाज पटेल की गेंद को कोहली ने बैकवर्ड पॉइंट के बाई ओर हिट किया, मगर इस गेंद पर सिंगल का फैसला काफी गलत था. दूसरे छोर से पंत सिंगल के लिए क्रीज से बाहर निकल गए थे. कोहली ने उन पर भरोसा किया और फिर वो भी सिंगल ले लिए बाहर निकले. हालांकि पंत को हाफवे में अहसास हुआ कि पॉइंट पर मिचेल सेंटनर के हाथ में गेंद चली गई. जिसके बाद पंत तेजी से आगे बढ़े और डाइव लगाकर खुद को बचाने की कोशिश की, मगर जब तक उनका बल्ला क्रीज में पहुंचता, टॉम ब्लंडेल के बेल्स गिरा दी थी.
रिप्ले में साफ दिखा कि कोहली ने जब दौड़ना शुरू किया, तो पंत स्थिति जानने के बावजूद उन्हें मना नहीं कर पाए. पंत ने सिंगल पूरा करने का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ. पंत को सिंगल के लिए मना करना चाहिए था. ऐसे में वो रन आउट से बच सकते थे.
ये भी पढ़ें-
- एमएस धोनी ने 'थाला फॉर ए रीजन' मीम पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया कहां से चला ये ट्रेंड, कहा- मेरी टांग खींचने के लिए...
- WTC Points Table : पाकिस्तान से हार के बाद इंग्लैंड WTC फाइनल की रेस से बाहर, जानिए कैसा है अब अंकतालिका का हाल ?
- Ravindra Jadeja : रवींद्र जडेजा ने लिया धोनी का अवतार! पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के बैटर को अनोखे स्टाइल से किया रन आउट, Video हुआ वायरल