पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिग्गज क्रिकेटर को दी बड़ी जिम्मेदारी, टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद लिया अहम फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक और नियुक्ति की है और इस दौरान उन्होंने अजहर अली को हेड ऑफ यूथ डेवलपमेंट बनाया गया है. अजहर इसकी मदद से युवा टैलेंट की पहचान करेंगे.

Profile

SportsTak

ट्रेनिंग के दौरान अजहर अली

ट्रेनिंग के दौरान अजहर अली

Highlights:

पाकिस्तान क्रिकेट ने नई नियुक्ति की है

अजहर अली को हेड ऑफ यूथ डेवलपमेंट बनाया गया है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में लगातार बदलाव हो रहे हैं. इस बीच बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है और दिग्गज क्रिकेटर अजहर अली को बड़ी जिम्मेदारी दी है. अजहर अली को हेड ऑफ यूथ डेवलपमेंट बनाया गया है. पीसीबी ने युवा क्रिकेटरों को तैयार करने और उन्हें स्किल्स सिखाने के लिए ये नियुक्ति की है. पाकिस्तान क्रिकेट लगातार नीचे जा रहा है और टीम इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. 

हाल के दिनों में पीसीबी ने बोर्ड में काफी बदलाव किए हैं. अजहर पहले ही पीसीबी की सेलेक्शन कमिटी का हिस्सा हैं. ऐसे में उन्हें अब युवा क्रिकेटरों को तैयार करने के लिए ये जिम्मेदारी दी है. 

पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं अजहर

बता दें कि अजहर का काम यही होगा कि वो कैसे निचले लेवल और लोकल टैलेंट को आगे लेकर आते हैं और फिर उन्हें अगले लेवल के लिए तैयार करते हैं जो पाकिस्तान क्रिकेट है. पाकिस्तान क्रिकेट पर हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है. अजहर 39 साल के हैं और पाकिस्तान के लिए उन्होंने कुल 97 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 42.26 की औसत के साथ कुल 7142 टेस्ट रन और 19 शतक ठोके. वहीं साल 2016 से लेकर 2020 तक उन्होंने 9 मैचों में टीम की कप्तानी भी है. 

दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी नियुक्ति के बाद पहली बार रिएक्शन दिया है. अजहर ने कहा कि वो युवा टैलेंट की पहचान करेंगे और उसे सर्वोच्च लेवल पर लेकर आएंगे. उन्होंने बताया कि, मुझे काफी ज्यादा खुशी हो रही है और मेरे लिए ये अहम रोल है. मैंने हर उम्र ग्रुप देखा है और क्लब क्रिकेट से लेकर डोमेस्टिक क्रिकेट तक खेला है. मुझे पता है कि मुझे कैसे भविष्य के सितारे बनाने हैं. मैं इस चैलेंज और ये काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. हमारा गोल टैलेंट की पहचान और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करना है.

चैंपियंस ट्रॉफी पर होगी अहम मीटिंग

बता दें कि इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी अहम अपडेट आई है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया और न ही कोई रास्ता निकला है. भारत ने पाकिस्तान अपनी टीम भेजने से साफ मना कर दिया है. इस बीच स्पोर्ट्स तक को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी पर सबकुछ साफ हो जाएगा और ये भी तय हो जाएगा कि भारत टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेलेगा या फिर न्यूट्रल वेन्यू पर. इस मीटिंग का आयोजन 26 नवंबर मंगलवार को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: हर्षित राणा ने मार्नस लाबुशेन को छेड़ा, कमाल की बॉल फेंकने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिया किस, देखिए Video

IND vs AUS, Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो गेंद पर ख्वाजा और स्मिथ का किया शिकार, फैंस ने लगाए बूम-बूम के नारे, देखें Video

IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू टेस्ट में ही रच दिया इतिहास, बल्ले से किया ऐसा काम जिसने करा दी दिग्गजों की बराबरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share