बड़ी खबर: सौरव गांगुली की जगह BCCI के नए अध्यक्ष बन सकते हैं रोजर बिन्नी, जल्द हो सकता है ऐलान

भारत के 1983 के वर्ल्ड कप हीरो रोजर बिन्नी सौरव गांगुली को अगले बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के 1983 के वर्ल्ड कप हीरो रोजर बिन्नी सौरव गांगुली को अगले बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं. इसके अलावा राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष बनाया जाएगा. हालांकि इससे पहले कहा जा रहा था कि जय शाह को नया अध्यक्ष बनाया जाएगा लेकिन अब कहा जा रहा है कि वो बीसीसीआई के सेक्रेटरी ही बने रहेंगे.

 

बिन्नी और दूसरे कैंडिडेट मंगलवार को अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे.  वहीं बीसीसीआई चुनाव 18 अक्टूबर को हो सकता है. सूत्रों की मानें तो पांच पदाधिकारियों के पोस्ट को लेकर मीटिंग होनी है.

 

67 साल के बिन्नी ने 27 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 47 विकेट लिए हैं. साल 1979-87 से लेकर उन्होंने कुल 72 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 77 विकेट लिए हैं.  बिन्नी के लिए सबसे बड़ा पल 1983 वर्ल्ड कप था जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 18 विके लिए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.  बता दें कि बिन्नी इससे पहले नेशनल सेलेक्टर भी रह चुके हैं.

शाह सचिव बने रहेंगे


गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जय शाह सचिव की भूमिका में ही बने रह सकते हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के अरुण धूमल कोषाध्यक्ष के लिए ही दावेदारी पेश करेंगे. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share