बीसीसीआई के निवर्तमान सचिव जय शाह अब आईसीसी बॉस बन गए हैं. वो एक दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे. उनके आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी संभालने के साथ ही बीसीसीआई सचिव की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार इस पद के लिए दो कैंडिटेड रेस में हैं.
ADVERTISEMENT
जय शाह को अगस्त में आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया था, मगर उनका कार्यकाल एक दिसंबर से शुरू होगा. उन्होंने ग्रेग बार्कले को रिप्लेस किया है, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा.बार्कले ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो तीसरे कार्यकाल की रेस में शामिल नहीं होंगे. जय शाह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बने हैं.
अनिल और जेटली के बीच रेस
बीसीसीआई के नए सचिव की रेस गुजरात के अनिल पटेल और दिल्ली के रोहन जेटली के बीच चल रही है. मौजूदा सिनेरियो के अनुसार इस रेस में दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली सबसे आगे हैं. रोहन दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे हैं.
शाह का बीसीसीआई में कार्यकाल
जय शाह के बीसीसीआई में सफर की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में बीसीसीआई में एंट्री की थी. वो उस वक्त फाइनेंस और मार्केटिंग कमिटी के सदस्य बने थे. इसके बाद 2019 में वो बीसीसीआई के सचिव बने. उस समय सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे. जय शाह ने सचिव बनने के बाद भारतीय क्रिकेट में कई बड़े बदलाव किए. जय शाह पांचों पदाधिकारियों में सबसे युवा थे. जनवरी 2021 में जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी बने थे. उन्हें साल 2024 में फिर से इस पद पर चुना गया था.2022 में उन्हें फिर से बीसीसीआई का सचिव चुना गया था. 2022 में रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए थे. इस बीच रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष बने रहेंगे क्योंकि उनका एक साल का कार्यकाल अभी बचा हुआ है.
ये भी पढ़ें:
- Exclusive: IPL 2025 Auction का वेन्यू हुआ फाइनल, नीलामी की तारीख पर भी आई बड़ी अपडेट
- IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया को बताई काम की बात, बोले- वहां पर इन लोगों को...
- आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का KKR से बाहर होने के बाद हैरान करने वाला खुलासा, कहा- मुझे अभी तक फ्रेंचाइज से...