टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की आईसीसी पुरुष बैटिंग रैंकिंग्स में टॉप 5 में एंट्री हुई है. पहली बार ऐसा हुआ है जब साल 2021 के बाद रोहित शर्मा की टॉप 5 में वापसी हुई है. रोहित के अलावा उनकी टीम के साथी विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को भी रैंकिंग्स में फायदा पहुंचा है. दोनों नंबर 6 और नंबर 7 पायदान पर पहुंच चुके हैं.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल अपनी रैंकिंग्स में सुधार करने की कोशिश करेंगे. तीनों ही खिलाड़ियों के पास बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल दिखाने का मौका होगा. दोनों टीमों के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी.
रोहित- जायसवाल को फायदा
बता दें कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ धांसू फॉर्म में थे. जायसवाल ने इस सीरीज में रिकॉर्ड 712 रन ठोके थे. इस दौरान जायसवाल ने दो शतक और तीन अर्धशतक ठोके थे. रोहित ने भी सीरीज में दो शतक लगाए थे. इस दौरान उन्होंने 400 रन बनाए थे. विराट की गैरमौजूदगी में दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया था.
आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग्स में श्रीलंका बैटर्स को भी फायदा पहुंचा है. श्रीलंका ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली. श्रीलंका ने 10 साल का इंतजार खत्म किया और सीरीज पर कब्जा किया. वहीं जो रूट टेस्ट बैंटिंग की रैंकिंग्स में टॉप पर हैं. रूट 922 पाइंट्स से 899 पाइंट्स पर पहुंच चुके हैं. दूसरे नंबर पर 859 पाइंट्स के साथ केन विलियमसन हैं.
पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप 10 से अभी भी बाहर हैं. जबकि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 9वें पायदान पर हैं. वहीं श्रीलंका के जिस बल्लेबाज को टेस्ट रैंकिंग्स में सबसे ज्यादा फायदा मिला है वो पाथुम निसांका हैं. निसांका ने 42 पायदान की छलांग लगाई है और 39वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
ICC पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग (11 सितंबर, 2024 तक)
1. जो रूट - 899 अंक
2. केन विलियमसन - 859 अंक
3. डेरिल मिचेल - 768 अंक
4. स्टीव स्मिथ - 757 अंक
5. रोहित शर्मा - 751 अंक
6. यशस्वी जायसवाल - 740 अंक
7. विराट कोहली - 737 अंक
8. उस्मान ख्वाजा - 728 अंक
9. मोहम्मद रिजवान - 720 अंक
10. मार्नस लाबुशेन - 720 अंक
ये भी पढ़ें :-
AFG vs NZ Test: ग्रेटर नोएडा के लिए अब अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी मुश्किल, ICC लगाएगा बैन! जवागल श्रीनाथ की रिपोर्ट से होगा फैसला
माइकल वॉन ने इंग्लैंड पर जड़ा टेस्ट क्रिकेट की बेकद्री का आरोप, डांट लगाकर बोले- इंडिया के सामने ऐसे खेलोगे तो…
ADVERTISEMENT