सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की तूफानी पारी से जीती इंडिया, इंग्लैंड को 9 विकेट से धो डाला

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने एकतरफा अंदाज से इंग्लैंड की टीम को चखाया हार का स्वाद.

Profile

SportsTak

इंग्लैंड के सामने सिक्स लगाते सचिन तेंदुलकर

इंग्लैंड के सामने सिक्स लगाते सचिन तेंदुलकर

Highlights:

सचिन तेंदुलकर ने खेली शानदार पारी

इंडिया ने इंग्लैंड को आसानी से दी मात

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स टीम ने इंग्लैंड मास्टर्स टीम को आसानी से नौ विकेट से हार का स्वाद चखाया. इंडिया मास्टर्स के लिए धवल कुलकर्णी ने तीन विकेट झटके, जिससे इंग्लैंड की टीम 132 रन ही बना सकी. इसके जवाब में सचिन तेंदुलकर ने 21 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 34 रन बनाए और युवराज सिंह ने भी 27 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे इंडिया की टीम ने नौ विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली. 

इंग्लैंड ने बनाए 132 रन 


इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग में इंडिया मास्टर्स की टीम के सामने पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के 89 रन पर ही पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद भी उनका कोई भी बैटर पिच पर टिक नहीं सका. इंग्लैंड मास्टर्स के लिए सबसे अधिक 24 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 25 रन डैरेन मैडी ने बनाए. जिससे इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन बनाए. इंडिया मास्टर्स के लिए सबसे अधिक तीन विकेट धवल कुलकर्णी ने झटके. 

सचिन की पारी से जीती इंडिया 

133 रन के लक्ष्य का पीछा करने इंडिया मास्टर्स के लिए सचिन तेंदुलकर और गुरकीरत सिंह मान आए. सचिन तेंदुलकर ने तूफानी अंदाज में 21 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 34 रन बनाए. जबकि गुरकीरत ने 35 गेंद में 10 चौके और एक छक्के से 63 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा युवराज सिंह ने भी 14 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 27 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे इंडिया मास्टर्स ने एकतरफा अंदाज में 11.4 ओवरों में एक विकेट पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. 

ये भी पढ़ें :- 

बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले करियर को लेकर किया बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी मिस करने के बाद उठाया कदम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच पाकिस्तानी कोच आकिब जावेद की छुट्टी! रिजवान की टीम के साथ इस दिन होगा आखिरी मैच, जानिए क्या है मामला ?


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share