भारतीय टीम को हाल ही में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली है. सीरीज के दौरान एक बात तो साफ हो गई कि भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाना है तो उन्हें मिडिल ऑर्डर में कमाल करना होगा. खास बात यह है कि भारत के पास इस बड़े इवेंट से पहले अपने कॉम्बिनेशन को तय करने के लिए सिर्फ तीन वनडे मैच हैं. इस बीच जिस एक पर चीज पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है विकेटकीपर बल्लेबाज. इस पद को भरने के लिए 'मेन इन ब्लू' के पास तीन विकल्प हैं. संजू सैमसन, ऋषभ पंत और केएल राहुल.
ADVERTISEMENT
सैमसन की औसत शानदार
तीनों के करियर की बात करें तो संजू सैमसन ने अब तक 16 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इस बल्लेबाज ने 56.67 की औसत के साथ कुल 510 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक हैं. वहीं केएल राहुल ने 77 वनडे मुकाबले खेले हैं. राहुल ने 49.16 की औसत के साथ कुल 2851 रन बनाए हैं. राहुल के नाम 7 शतक हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत के वनडे करियर की बात करें तो पंत ने 31 वनडे खेले हैं. पंत ने 33.5 की औसत के साथ कुल 871 रन बनाए हैं. पंत ने एक शतक ठोका है.
मिडिल ओवरों में कौन आगे
मिडिल ओवरों की बात करें राहुल का बीच के ओवरों में औसत बेहतर है, जबकि पंत की स्ट्राइक रेट काफी शानदार है. लेकिन मध्य-क्रम में सफल होने के लिए एक खिलाड़ी को लगातार अच्छा प्रदर्शन और विकेटों में तेज दौड़ना होता है. उस स्थिति में, तीनों खिलाड़ियों की औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में संजू सैमसन आगे हैं. मिडिल ओवरों में सैमसन ने 13 मैच खेले हैं और 75.60 की औसत और 101.10 की स्ट्राइक रेट क साथ कुल 378 रन ठोके. वहीं पंत ने 20 मैचों में 40.10 की औसत और 102.20 की स्ट्राइक रेट से कुल 602 रन ठोके हैं. वहीं राहुल ने 54 मैचोौं में 57.10 की औसत और 87.10 की स्ट्राइक रेट से कुल 1714 रन ठोके हैं.
स्पिनर्स के खिलाफ तीनों बल्लेबाजों के आंकड़ों की बात करें तो सैमसन राहुल ने सबसे ज्यादा 57 मैच खेले हैं और 56.70 की औसत और 90.10 की स्ट्राइक रेट से कुल 1077 रन बनाए हैं. वहीं सैमसन ने 12 मैच और पंत ने 20 मैच खेले हैं. सैमसन की औसत स्पिनर्स के खिलाफ 121.50 और पंत ने 36.80 की है. जबकि दोनों की स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर है.
ये भी पढ़ें:
माइकल वॉन को भारतीय दिग्गज से पंगा लेना पड़ गया भारी, सोशल मीडिया पर मिला मुंहतोड़ जवाब
दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया में होंगे ये बड़े बदलाव
ADVERTISEMENT