शाकिब अल हसन ने अपने ही देश के क्रिकेटर को बताया 'बच्चा',कहा- 'ये टीम के बारे में कुछ नहीं सोचता है'

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने तमिम इकबाल मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और उनपर बड़े आरोप लगाए हैं. शाकिब ने कहा कि, वो टीम के बारे में नहीं सोचते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

शाकिब अल हसन ने बड़ा बयान दिया हैशाकिब ने तमिम इकबाल पर बड़े आरोप लगाए हैंशाकिब ने उन्हें बच्चा बताया है

बांग्लादेश के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टीम के पूर्व कप्तान और ओपनर तमिम इकबाल पर हमला बोला है. शाकिब ने आरोप लगाते हुए कहा कि, तमिम टीम से पहले खुद को रखते हैं. बांग्लादेशी चैनल के साथ खास बातचीत में 36 साल के कप्तान ने कई आरोप लगाए. शाकिब वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने तमिम को बच्चा बताया है.

 

तमिम बच्चे की तरह हरकत कर रहे हैं


बता दें कि शाकिब ने ये आरोप उस वक्त लगाया जब तमिम और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच कुछ सही नहीं है. तमिम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को गंदी राजनीति का शिकार बताया है. फेसबुक पर तमिम ने कहा कि, बीसीबी ये झूठ बोल रही है कि फिटनेस की वजह से मुझे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी.  उन्होंने कहा कि, वो पूरी तरह फिट हैं और वो इसलिए ये वर्ल्ड कप नहीं खेल पा रहे हैं क्योंकि वो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से तंग आ चुके हैं. वहीं एक टॉप बीसीबी प्रवक्ता ने जब उनसे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की बात कही तो उन्होंने मना कर दिया.

 

टीम के लिए पहले सोच रखें खिलाड़ी: शाकिब


शाकिब से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, एक मैच के लिए आपको काफी सारी तैयारी करनी पड़ती है, प्लान बनाना पड़ता है. ऐसे में अगर उनसे किसी ने बल्लेबाजी को लेकर पूछ लिया तो इसमें गलत क्या है. मैं खिलाड़ियों से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं तुम्हें जैसा लगा वैसा करो लेकिन तुम्हारे लिए पहले कौन है टीम या तुम?

 

शाकिब ने रोहित शर्मा का उदाहरण दिया और कहा कि, उन्होंने मिडिल ऑर्डर से शुरुआत की थी और आज ओपनिंग में खूब ज्यादा रन बना रहे हैं. यहां साफ यही बात है कि जो आपको रोल दिया जा रहा है वो आपको निभाना होगा. अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हो तो आप टीम के बारे में नहीं सोच रहे हो. आपके लिए खुद के रिकॉर्ड ज्यादा मायने रखते हैं. आप फेम और सफलता के लिए खेल रहे हो न की टीम के लिए.  शाकिब ने कहा कि, मेरी इस मामले में न खिलाड़ी, न मेडिकल टीम और न ही सेलेक्टर से बात हुई. ये बोर्ड का फैसला है. 
 

ये भी पढ़ें:

Danushka Gunathilaka: श्रीलंकाई क्रिकेटर पर लगे रेप के आरोप निकले झूठे, कोर्ट ने किया बरी, होगी वतन वापसी

भारत आते ही पाकिस्तानी टीम ने कर डाली स्पेशल डिमांड, ट्रेनिंग के लिए 7 पिच और टॉप क्लास गेंदबाज, सुबह करेंगे अभ्यास

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share