पाकिस्तान टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने बाबर आजम को वापस कप्तानी मिलने के बाद पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. बाबर आजम को फिर से पाकिस्तान टीम के व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया है. शान मसूद ने कहा कि इस फैसले के बाद सभी बाबर आजम को कप्तान के तौर पर समर्थन करेंगे. बाबर ने वनडे और टी20 की कप्तानी संभाली है और शाहीन अफरीदी को कप्तानी से रिप्लेस किया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि बाबर आजम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद तीनों फॉर्मेट से टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. पाकिस्तान टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था जिसके बाद बाबर पर तलवार चली थी. इस दौरान पीसीबी ने शान मसूद को टेस्ट कप्तान और शाहीन अफरीदी को टी20 और वनडे की कप्तानी सौंपी थी.
शाहीन को आराम की जरूरत है: मसूद
हालांकि ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. शान मसूद ने क्रिकेट.कॉम पर इंटरव्यू में कहा कि, हर बार कुछ नया होता. नया सेटअप आता है जिसमें नई सेलेक्शन कमिटी भी आती है. ऐसे में सभी के अपने प्लान होते हैं. उन्होंने कुछ अलग देखा है इसलिए बाबर आजम को कप्तान बनाया है. यहां शाहीन को आराम देना भी जरूरी है जिससे उनके वर्कलोड को भी मैनेज किया जा सके. क्योंकि पिछले साल वर्ल्ड कप से ठीक पहले नसीम शाह चोटिल हो गए थे जिसका हर्जाना हमें चुकाना पड़ा था. ऐसे में बदलाव होते रहते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर हम सभी यही चाहते हैं कि पाकिस्तान की टीम अच्छा करे चाहे जो भी टीम की कप्तानी संभाली. हर कोई हर किसी का समर्थन करता है और ये एक यूनिट के लिए अच्छा है.
बाबर ने लिया शाहीन से बदला: लतीफ
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने कहा था कि ये जानबूझकर किया गया है जिससे बाबर आजम शाहीन अफरीदी से बदला ले सकें. लतीफ ने ये भी कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद शादाब खान ने बड़ा बयान दिया था और कहा था कि बिना बाबर और रिजवान के ये टीम पूरी नहीं है. इसका मतलब ये है कि मैं कप्तान नहीं हूं. लतीफ ने आगे कहा कि, मैं ऐसा शाहीन से भी उम्मीद कर रहा था जब बाबर को कप्तानी से हटाया गया था. अगर शाहीन उस दिन ये कदम उठा लेते तो उनके साथ आज ऐसा नहीं होता.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT