हरभजन सिंह या सौरव गांगुली नहीं बल्कि शुभमन गिल की टीम का कोच बनेगा BCCI अध्यक्ष, जानें कौन है ये शख्स ?

BCCI President : बीसीसीआई की शनिवार रात दिल्ली में एक मीटिंग हुई और इसमें नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया लेकिन आधिकारिक ऐलान 28 सितंबर को होने वाली एजीएम मीटिंग में हो सकता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Delhi players Virat Kohali (L) with Mithun Manhas

विराट कोहली के साथ मिथुन मन्हास

Story Highlights:

BCCI President : बीसीसीआई के नए अध्यक्ष का नाम आया सामने

BCCI President : मिथुन मन्हास बन सकते हैं बीसीसीआई अध्यक्ष

भारत के पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी जबसे 70 साल के हुए हैं, तबसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है. बीसीसीआई की शनिवार रात दिल्ली में एक मीटिंग हुई और इसमें नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया लेकिन आधिकारिक ऐलान 28 सितंबर को होने वाली एजीएम मीटिंग में हो सकता है. अध्यक्ष पद के लिए उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला नहीं बल्कि मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बनाने पर सहमती बनी है. मिथुन इन दिनों जम्मू एंड कश्मीर टीम के प्रशासक हैं और वह एजीएम में भी शामिल रहेंगे. इसके अलावा मिथुन दिल्ली की रणजी ट्रॉफी ट्रीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं और शुभमन गिल वाली गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच भी थे.

मिथुन मन्हास के नाम पर लगेगी मुहर

मिथुन मन्हास दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन के संयोजक थे और इससे पहले आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के सहायक स्टाफ में भी शामिल थे. 45 साल के मन्हास रोजर बिन्नी के बाद बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बनेंगे. इस रेस में हरभजन सिंह और रघुराम भट्ट जैसे खिलाड़ी शामिल थे. जबकि उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी रेस में थे लेकिन उनको भी अध्यक्ष का पद नहीं मिला. अब बीसीसीआई की एजीएम मीटिंग में सौरव गांगुली और हरभजन सिंह भी शामिल होंगे, लेकिन ये दोनों अध्यक्ष बनने की रेस से बाहर हैं.

मिथुन मन्हास का करियर

मिथुन मन्हास की बात करें तो 45 साल का हो चूका ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कभी डेब्यू नहीं कर सका. लेकिन घरेलू क्रिकेट में मिथुन ने 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 9714 रन बनाए और 205 रन की नाबाद पारी उनकी बेस्ट रही. मथुन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 45.82 का औसत रहा. इसके अलावा 130 लिस्ट ए मैचों में 4126 रन और 91 टी20 में उनके नाम 1170 रन दर्ज हैं. मिथुन ने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला और अब वह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें :- 

SL vs BAN : बांग्लादेश के सामने हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका का दर्द आया बाहर, कहा - मेरी टीम ने...

SL vs BAN : हसन और ह्रदय की तूफानी बैटिंग से एक गेंद पहले जीती बांग्लादेश, श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर फाइनल की तरफ बढ़ाया कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share