IND A vs AUS A : देवदत्त पडिक्कल ने 150 रनों की मैराथन पारी से वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए ठोका दावा, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई नहीं जीता मुकाबला

IND A vs AUS A : देवदत्त पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 281 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के से 150 रन की मैराथन पारी खेली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

देवदत्त पडिक्कल

Story Highlights:

IND A vs AUS A : इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए बीच मैच हुआ समाप्त

IND A vs AUS A : देवदत्त पडिक्कल और जुरेल ने जड़े शतक

IND A vs AUS A : ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच रेड बॉल से चारदिवसीय मुकाबला खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंस्टास और जोश फ़िलिपी ने शतक जड़ा. जबकि इसके बाद इंडिया ए की टीम जब संकट में नजर आ रही थी तो देवदत्त पडिक्कल ने क्रीज पर पैर जमाए. उन्होंने शानदार अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए 281 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के से 150 रन की मैराथन पारी खेली. जिससे उन्होंने आगामी वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने की दावेदारी पेश की है.

सैम कोंस्टास और जोश ने ठोका शतक

लखनऊ के इकाना मैदान में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसके लिए ओपनर सैम कोंस्टास ने 144 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के से 109 रन की पारी खेली. इसके अलावा जोश फ़िलिपी ने भी 87 गेंद में गेंद तेजी से 18 चौके और चार छक्के से 123 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी छह विकेट पर 532 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जबकि भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हर्ष दुबे ने चटकाए.

पडिक्कल और जुरेल का शतक

ऑस्ट्रेलिया के बाद इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो अभिमन्यु ईश्वरन 44 रन तो ऍन जगदीशन ने 64 रन बनाए. इसके बाद श्रेयस अय्यर भी आठ रन ही बना सके. जबकि 222 पर चार विकेट खोने वाली इंडिया ए के लिए फिर देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला. जिससे इंडिया ए ने मैच को बराबरी की दहलीज की तरफ धकेल दिया. देवदत्त पडिक्कल ने 281 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के से 150 रन तो जुरेल ने 197 गेंद में 13 चौके और पांच छक्के से 140 रन बनाए. इस तरह इंडिया ए की टीम ने सात विकेट पर 531 रन का टोटल बनाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ए की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आयी तो बिना विकेट गंवाए 56 रन बना लिए थे. तभी बारिश आई और फिर मैच ड्रॉ हो गया. अब ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच दूसरा मुकाबला 23 सितंबर से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI: वेस्ट इंडीज के कोच डेरेन सैमी ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज से पहले चेताया, कहा- न्यूजीलैंड ने किया है तो...

फिल सॉल्ट ने T20I में बल्ले से मचाई तबाही, सूर्यकुमार यादव को पछाड़ हासिल किया ये बड़ा मुकाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share