'क्रिकेटर्स मुझे अपनी न्‍यूड फोटो भेजते थे, सीनियर खिलाड़ी मेरे साथ सोना चाहता था', टीम इंडिया के पूर्व कोच की बेटी का सनसनीखेज खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व कोच अनाया बांगड ने यह खुलासा करके सनसनी मचा दी है कि कुछ क्रिकेटर्स उन्‍हें अपनी न्‍यूड फोटो भेजते थे.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

अनाया बांगर

Highlights:

संजय बांगर की बेटी अनाया का सनसनीखेज खुलासा.

हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी से आर्यन से बनी अनाया.

टीम इंडिया के पूर्व कोच अनाया बांगर ने यह खुलासा करके सनसनी मचा दी है कि कुछ क्रिकेटर्स उन्‍हें अपनी न्‍यूड फोटो भेजते थे. अनाया ने हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी से गुजरने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए खुलासा किया कि उन्हें जाने-माने क्रिकेटरों से यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था.  हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी के बाद आर्यन से बनी अनाया ने लल्लनटॉप से कहा- 

मेरे लिए यह तब की बात है,जब मैं आठ या नौ साल की थी, मैं अपनी मां की अलमारी से कपड़े चुनती थी और उन्हें पहनती थी.फिर मैं शीशे में देखती और कहती कि मैं एक लड़की हूं.मैं एक लड़की बनना चाहती हूं. 

ये भी पढ़ें:  'पंजाब किंग्‍स से जब से जुड़ा हूं, तब से मुझे...', IPL 2025 में अपने रोल को लेकर अर्शदीप सिंह का खुलासा

उन्होंने आगे कहा-

मैंने मुशीर खान, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ जाने-माने क्रिकेटरों के साथ खेला है.मुझे अपने बारे में सीक्रेट को बनाए रखना पड़ा, क्योंकि पिता एक जाने माने व्यक्ति हैं.क्रिकेट की दुनिया असुरक्षा और टॉक्सिक आदमियों से भरी हुई है. 

उत्पीड़न के बारे में अनाया ने यह खुलासा करके सबको चौंका दिया कि जाने-माने क्रिकेटर उनकी ट्रांस पहचान के बारे में जानने के बाद उन्हें अपनी न्‍यूड  तस्वीरें भेजते थे. उन्‍होंने कहा- 

कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने मुझे अपनी न्‍यूड तस्वीरें भेजी हैं. 

 

अनाया ने एक और दिल दहलाने वाली घटनाओं का खुलासा करते हुए कहा- 

वह व्यक्ति सबके सामने गाली देता था.फिर वही व्यक्ति मेरे पास आकर बैठता और मेरी तस्वीरें मांगता था.एक और घटना में जब मैं भारत में थी तो मैंने एक सीनियर क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया,उसने मुझसे कहा कि चलो कार में चलते हैं. मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं. 

 

अनाया ने आईसीसी के ट्रांस क्रिकेटरों को महिला क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित करने के फैसले पर भी निराशा व्यक्त की.उन्होंने अधिकारियों और कानून बनाने वालों से ऐसी नीतियां बनाने की अपील की है, जिससे एथलीटों को अपने जुनून और पहचान के बीच चयन ना  करना पड़े. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share