कोच अभिषेक नायर को निकाले जाने के BCCI के फैसले के बाद वरुण चक्रवर्ती का कदम, भारतीय स्‍टार का पोस्‍ट हुआ वायरल

भारत के बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी गंवाने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में बदलाव किए और अभिषेक नायर को सहायक कोच की भूमिका से हटा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक नायर केकेआर को चैंपियन बना चुके हैं.

अभिषेक नायर को करीब 8 महीने पहले सहायक कोच नियुक्‍त किया गया था.

भारत के बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी गंवाने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में बदलाव किए और अभिषेक नायर को सहायक कोच की भूमिका से हटा दिया. बीसीसीआई के इस फैसले के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती ने कदम उठाया और सोशल  मीडिया पर एक ऐसा पोस्‍ट किया, जो काफी वायरल हो रहा है. उन्‍होंनें सोशल मीडिया पर नायर का समर्थन किया. स्‍टार स्पिनर ने नायर को हटाए जाने को लेकर तो सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपनी और नायर की एक तस्वीर पोस्ट की. 

ये भी पढ़ें:  ' 'क्रिकेटर्स मुझे अपनी न्‍यूड फोटो भेजते थे, सीनियर खिलाड़ी मेरे साथ सोना चाहता था', टीम इंडिया के पूर्व कोच की बेटी का सनसनीखेज खुलासा


वरुण और नायर के बीच काफी अच्‍छी बॉन्डिंग है और उन्होंने केकेआर में एक साथ काफी समय बिताया है.नायर और वरुण दोनों ही 2024 में केकेआर के आईपीएल जीतने वाले अभियान का हिस्सा थे.  आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर केकेआर के मेंटॉर थे.टी20 विश्व कप 2024 के बाद वह टीम इंडिया में हेड कोच बने और उन्‍होंने नायर को सहायक कोच के रूप में कोचिंग सेट-अप में शामिल करने में समय बर्बाद नहीं किया.

चक्रवर्ती की हुई वापसी

गंभीर-नायर को टीम इंडिया में बड़ी जिम्‍मेदारी मिलने के बाद वरुण के लिए भी टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खुल गए.स्पिनर ने इस मौके का भरपूर लाभ उठाया और बांग्लादेश के खिलाफ अपनी वापसी के बाद से 12 टी20I मैचों में 31 विकेट लिए.  उनके प्रदर्शन की बदौलत उन्हें वनडे में डेब्‍यू का मौका मिला और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में भी उन्हें शामिल किया गया.वरुण ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और 10 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. 

इस बीच बीसीसीआई ने अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम को भी उनके तीन साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद उनके पद से हटा दिया है. हालांकि नायर को पदभार संभालने के आठ महीने बाद ही हटा दिया गया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share