IPL 2025 में अनसोल्‍ड रहा ऑलराउंडर पाकिस्‍तान में छाया, रिजवान की टीम के खिलाफ 14 गेंदों में 32 रन उड़ाने के बाद 4 विकेट भी लिए, इस्लामाबाद को PSL में टॉप पर पहुंचाया

PSL 2025: आईपीएल 2025 में अनसोल्‍ड रहे कैरेबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्‍डर ने पाकिस्‍तान सुपर लीग में गर्दा उड़ा दिया है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

विकेट का जश्‍न मनाते जेसन होल्‍डर

Highlights:

जेसन होल्‍डर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में कोई खरीददार नहीं मिला था.

होल्‍डर पाकिस्‍तान सुपर लीग में खेल रहे हैं.

होल्‍डर ने इस्‍लामाबाद यूनाइटेड को लगातार तीसरी जीत दिलाई.

आईपीएल 2025 में अनसोल्‍ड रहे कैरेबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्‍डर ने पाकिस्‍तान सुपर लीग में गर्दा उड़ा दिया है. उन्‍होंने मोहम्‍मद रिजवान की मुल्‍तान सुल्‍तान के खिलाफ गेंद और बल्‍ले से तबाही मचाते हुए इस्‍लामाबाद यूनाइटेड को 47 रन से जीत दिला दी है. होल्‍डर के दम पर इस्‍लामाबाद की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची. तीन मैचों में तीन जीत के साथ टीम टॉप पर है. इस लीग में अभी तक इस्‍लामाबाद की एकमात्र ऐसी टीम है, जो एक भी मैच नहीं हारी.

इस्‍लामाबाद और मुल्‍तान के बीच खेले गए लीग के 7वें मैच के स्‍टार होल्‍डर रहे, जिन्‍होंने पहले 14 गेंदों  में नॉटआउट 32 रन उड़ाए, फिर 25 रन र चार विकेट लिए. साथ ही दो लाजवाब कैच भी लपके. शादाब खान की इस्‍लामाबाद पहले बैटिंग करने उतरी और साहिबजादा फरहान के 53, कॉलिन मुनरो के 48 रन, हैदर अली के 33 रन और जेसन होल्‍डर के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाए.

ये भी पढ़ें:  मुंबई इंडियंस ने अंत में मैच खत्म करने के लिए क्यों लिया इतना समय, कप्तान पंड्या ने किया खुलासा, बोले- जब हमें 42 गेंदों पर...

होल्‍डर का कहर

203 रन के टार्गेट के जवाब में मुल्‍तान की टीम 18.4 ओवर में 155 रन पर सिमट गई. मुल्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा 38 रन कप्‍तान रिजवान ने बनाए. उनके अलावा उस्‍मान खान ने 20 गेंदों में 31 रन और इफि्तखार अहमद ने 32 रन बनाए. होल्‍डर ने  कामरान गुलाम, डेविड विली, उसामा मीर और मोहम्‍मद हसनैन का शिकार किया.

होल्‍डर पाकिस्‍तान सुपर लीग के इस सीजन में सबसे ज्‍यादा विकेट वाले गेंदबाज बन गए हैं. तीन पारियों में उनके नाम 9 विकेट हो गए हैं.इस्‍लामाबाद को टेबल टॉपर बनाने में होल्‍डर का बड़ा योगदान रहा. उन्‍होंने टीम के ओपनिंग मैच में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ चार विकेट लिए थे. इसके बाद पेशावर जाल्‍मी के खिलाफ नॉटआउट 20 रन बनाए और एक विकेट भी लिया. 

होल्‍डर लीग में कमाल  का प्रदर्शन कर रही है. उन्‍हें पिछले साल आईपीएल ऑक्‍शन में कोई खरीददार नहीं मिला था. वह आईपीएल में इससे पहले साल 2023 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेले थे. वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स,सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्‍सा रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें:  हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस ने क्‍या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चीटिंग की, जानें 7वें ओवर को लेकर क्‍यों मचा बवाल?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share