पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने 210 रन की अपनी पारी की तुलना डॉलर से की, कहा- नहीं टूट सकता मेरा रिकॉर्ड

पाकिस्तान (Pakistan) के क्रिकेटर फखर जमां (Fakhar Zaman) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने देश में चल रही आर्थिक स्थिति पर एक मजेदार टिप्पणी की है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान (Pakistan) के क्रिकेटर फखर जमां (Fakhar Zaman) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने देश में चल रही आर्थिक स्थिति पर एक मजेदार टिप्पणी की है. श्रीलंका पहले से खराब आर्थिक स्थिती का सामना कर रहा है, पाकिस्तान भी अब उनके साथ शामिल हो गया है और देश आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. पाकिस्तान में 11 अप्रैल को एक नई सरकार का गठन किया गया था जब इमरान खान को नो कॉन्फिडेंस से बाहर कर दिया गया था. इस बीच, फखर जो पिछली बार पीएसएल 2022 में खेले थे. उन्होंने सीजन में सबसे अधिक बनाए थे. फखर ने 13 पारियों में 152.72 की स्ट्राइक रेट से 588 रन बनाकर शीर्ष पर रहे थे. 


फखर को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में अब इस बल्लेबाज ने अपने देश की खराब आर्थिक स्थिति को लेकर बड़ी बात कही है. 32 वर्षीय ने एक रिपोर्टर के सवाल का मजाक बनाते हुए 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने दोहरे शतक का जिक्र किया. एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि वनडे में आपका सर्वोच्च स्कोर 210 रन है. मौजूदा समय में अमेरिका का एक डॉलर पाकिस्तान के 204 रुपये के बराबर है. क्या आप मानते हैं कि डॉलर आपके रिकॉर्ड को तोड़ देगा. इस सवाल के जवाब में फखर जमां ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि यूएस डॉलर मेरे रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकता.’


बता दें कि, पाकिस्तान 8 जून से रावलपिंडी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए तैयार है और इसके बाद अगस्त में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम को नीदरलैंड का दौरा करना है.


जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी 210 रन की पारी

फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 156 गेंदों पर 210 रन की नाबाद पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान फखर जमां ने 24 चौके और 5 छक्के जड़े थे. यह पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज का वनडे में अब तक सर्वेच्च स्कोर है. इस दौरान उन्होंने अपने हमवतन सईद अनवर का 194 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. जमां पाकिस्तान के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 192 रन निकले. टेस्ट में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 94 रन है. वह पाकिस्तान के लिए अब तक 56 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 2427 रन बनाए हैं जिनमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. 


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share