विराट कोहली की वजह से ओलिंपिक खेलों में 128 साल बाद क्रिकेट को मिली जगह!

आईओसी ने मुंबई में क्रिकेट को ओलिंपिक खेलों में शामिल करने पर मुहर लगाई. 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों में यह खेले जाएंगे. जानिए कैसे क्रिकेट ओलिंपिक में शामिल हुए.

Profile

Shakti Shekhawat

विराट कोहली.

विराट कोहली.

Highlights:

आईओसी के 99 सदस्यों में से मतदान करने वाले केवल दो सदस्यों ने क्रिकेट का विरोध किया.ओलिंपिक में केवल एक बार क्रिकेट खेला गया था जब साल 1900 के पेरिस ओलंपिक में इंग्लैंड ने फ्रांस को हरा दिया था.

क्रिकेट की 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों में आधिकारिक रूप से एंट्री हो गई. 16 अक्टूबर (सोमवार) मुंबई में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी के सेशन में इस पर मुहर लग गई. अब 128 साल बाद क्रिकेट फिर से ओलिंपिक में खेला जाएगा. लॉस एंजिलिस 28 आयोजन समिति ने क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल करने की सिफारिश की थी. इस पर वोटिंग हुई और आईओसी के 99 सदस्यों में से मतदान करने वाले केवल दो सदस्यों ने विरोध किया. क्रिकेट के ओलिंपिक में शामिल होने के दौरान विराट कोहली का भी जिक्र हुआ.

 

इटली के ओलंपिक चैम्पियन निशानेबाज और लॉस एंजिलिस 28 के खेल निदेशक निकोलो कैम्प्रियानी ने विराट कोहली की लोकप्रियता का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, 'युवाओं के लिए खेल को प्रासंगिक बनाने के लिए डिजिटल मोर्चे पर मजबूत उपस्थिति की काफी जरूरत होती है. और क्रिकेट इसके लिए एक यूनिक प्लेटफॉर्म देता है. मेरे दोस्त विराट (कोहली) के बारे में सोचिए. उसके सोशल मीडिया पर 314 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले खिलाड़ी हैं. यह लेब्रॉन जेम्स, टॉम ब्राडी और टाइगर वुड्स के जोड़ देने से भी ज्यादा है. यह एलए 28 के लिए बड़ी जीत है.'

 

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भी रही भूमिका

 

उन्होंने आगे कहा, ‘हम दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय खेल का स्वागत करके रोमांचित हैं जिसके दुनिया में ढाई अरब से अधिक प्रशंसक है. आपमें से कुछ सोच रहे होंगे कि लॉस एंजिलिस में क्यों. अमेरिका में क्रिकेट के प्रसार को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं और इस साल मेजर लीग क्रिकेट बेहद सफल रही. अगले साल अमेरिका और वेस्ट इंडीज में टी20 विश्व कप भी होना है. इन पांचों खेलों का चयन अमेरिका की खेल संस्कृति को ध्यान में रखकर और अंतरराष्ट्रीय खेलों को अमेरिका में लाने के लिये किया गया है. 1900 के बाद पहली बार ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है.'

 

 

आखिरी बार ओलिंपिक में कब खेला गया क्रिकेट

 

इसके पहले ओलिंपिक में केवल एक बार क्रिकेट खेला गया था जब साल 1900 के पेरिस ओलंपिक में इंग्लैंड ने फ्रांस को हरा दिया था. भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता के मद्देनजर बीसीसीआई ने क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल करने के आईसीसी के प्रस्ताव का समर्थन किया. बीसीसीआई ने 2021 में अपना मत बदलकर क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल करने का समर्थन किया जबकि पहले उसे लग रहा था कि इसकी स्वायत्ता छिन जाएगी.

 

ओलिंपिक्स में कैसे खेला जाएगा क्रिकेट

 

लॉस एंजिलिस ओलंपिक्स में सभी टीम इवेंट में पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें रहेंगी. जो प्रस्ताव आईओसी को दिया गया था उसमें आईसीसी ने कहा था कि एक तय कट ऑफ तारीख तक जो छह टीमें टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप-6 में होंगी उन्हें ओलिंपिक्स में सीधे जगह मिलेगी. कट ऑफ डेट को लेकर 2025 तक फैसला किया जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें

Exclusive: दिन में मिस्ट्री स्पिनर, रात में दिहाड़ी अंपायर, रूट-मलान के डंडे उखाड़ मचाई हलचल, जानें कौन है धोनी के शहर का 20 साल का धुरंधर?

भारतीय क्रिकेटर ने की अफगानिस्तान की मदद, इंग्लैंड को चारों खाने चित करने के खिलाड़ियों के साथ मिलकर बनाया स्पेशल प्लान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share