Virat Kohli Cars: ये थी कोहली की पहली कार, डीजल की जगह भरा लिया था पेट्रोल, बोले- उसे देखकर लोग सड़क से हट जाते थे

Virat Kohli Cars: विराट कोहली की कारों की काफी चर्चा होती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Virat Kohli Cars: विराट कोहली की कारों की काफी चर्चा होती है. एक समय उनके पास पूरा काफिला था मगर अब उन्होंने गाड़ियों की संख्या कम कर दी है और गिनी-चुनी गाड़ियां ही रखते हैं. विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कारों के कलेक्शन और पहली गाड़ी को लेकर बात की. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी पहली कार टाटा सफारी थी और इसे उन्होंने इस वजह से लिया था कि तब यह गाड़ी काफी रुतबे वाली मानी जाती थी. कोहली ने साथ ही पहली गाड़ी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी बताया जब डीजल की जगह पेट्रोल भरा लिया था. उनका कहना है पहले गाड़ियां खरीदने का शौक था लेकिन अब ऐसा नहीं है.

 

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कोहली ने पहली गाड़ी के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'पहली गाड़ी जो मैंने ली थी वो थी सफारी. सफारी उस टाइम ऐसी गाड़ी थी के रोड पे चलेगी तो जो सामने से आ रहे हैं वो अपने आप ही साइड हो जाएंगे. ये मोटिवेशन थी सफारी लेने की. ये नहीं था कि गाड़ी अच्छी चलती है या स्पेस है. जब चलती है ना तो लोग हट जाते हैं.'

 

डीजल कार में भरा लिया पेट्रोल


कोहली ने फिर पहली गाड़ी से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा, मैं अपने भाई के साथ गया. तो हमने क्या किया कि डीजल गाड़ी थी. हमने सिस्टम लगवाया. हम जा रहे हैं, घूम रहे हैं. भाईसाब मेरे भाई खो गए. पेट्रोल पंप पर पहुंचे और बोलते हैं टंकी फुल कर दे. ये नहीं बताया कि किससे. डीजल कार में पेट्रोल भरवा दिया. हम निकले वहां से और गाड़ी हिचकोले खाने लगी. मुझे लगा गाड़ी खराब है. तो मैंने बोला तूने क्या डलवाया वहां पर. बोलता है ये तो डीजल गाड़ी थी. तब एक बंदे को बुलाया और टैंक खाली कराया.  

 

 

अब कारों को लेकर बदली सोच


कोहली ने कारों के अपने शौक के बारे पूछे जाने पर कहा कि अभी तक कॉन्ट्रेक्ट हो गए हैं. पहले तो कोई पूछता नहीं था. उन्होंने कहा, 'कारों के मामले में बड़ा बदलाव आया है. ऑडी आर8 रखता था. स्पोर्ट्स कार लेने का सोचता था. अब वह सब बातें मेरे दिमाग में भी नहीं आती है. अब चीजें और प्राथमिकताएं बदल गई हैं. अब जब एसयूवी देखते हो तो सोचते हो कि फैमिली कार होनी चाहिए. बेबी सीट कहां लगेगी. जगह होनी चाहिए.'

 

ये भी पढ़ें

जिसके नाम 27 मैच में थे 60 रन उसने अब सिर्फ 28 गेंद में ठोक डाले 84, 2 गेंदों में 20 रन बनाने का अजूबा भी किया
KL Rahul Strike Rate: कभी मेयर्स, कभी स्टोइनिस तो कभी पूरन बन रहे ढाल, केएल राहुल पर उठे ये 4 तीखे सवाल
2023 World Cup: पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच भारत के किन शहरों में होंगे? सामने आए ये दो नाम, भारत से मुकाबले पर फंसा पेंच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share