क्रिकेट इतिहास में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का नाम दुनिया के टॉप बल्लेबाजों की सूची में आता है. ऐसे में कई बार ऐसा हुआ जब सुनील गावस्कर की तारीफ में पूर्व क्रिकटरों ने कुछ बड़ी बात कही हो. कुछ ऐसा ही अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी कही है. रवि शास्त्री ने कहा कि, सुनील गावस्कर के साथ बल्लेबाजी के लिए कोई भी अपना हाथ या पांव दे सकता है. शास्त्री से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि, उन्हें क्रिस श्रीकांत या सुनील गावस्कर में से किसके साथ सबसे ज्यादा बल्लेबाजी करने में मजा आता है. तो इसपर शास्त्री ने कहा कि, गाव्सकर के साथ क्योंकि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा कोई भी बल्लेबाज गावस्कर के साथ बल्लेबाजी के लिए अपना हाथ-पांव दे सकता है. और वो भी सिर्फ एक छोर पर खड़े रहने के लिए.
ADVERTISEMENT
गावस्कर का था जलवा
गावस्कर पहली बार मार्च 1971 में क्वींस पार्क ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ रेड-बॉल गेम में भारत के लिए दिखाई दिए थे. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में एकदिवसीय मैच में खेला था. 125 टेस्ट में, उन्होंने भारत के लिए 10122 रन बनाए और 108 एकदिवसीय मैचों में 3092 रन बनाए हैं. 34 टेस्ट शतक के साथ ये बल्लेबाज उस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा दमदार प्रदर्शन करने वाला पहला बल्लेबाज था. जब दुनिया के ज्यादातर बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजों से डरते थे तब गावस्कर बिना डरे सामना करते थे.
इस बीच, शास्त्री पहली बार फरवरी 1981 में भारत के लिए टेस्ट मैच बनाम न्यूजीलैंड में दिखाई दिए थे. वह आखिरी बार दिसंबर 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भी भारत के लिए खेले थे. 80 टेस्ट मैचों में, उन्होंने 3830 रन बनाए और 150 एकदिवसीय मैचों में 3108 रन भी बनाए. पूर्व ऑलराउंडर ने 80 टेस्ट में 151 विकेट और 150 एकदिवसीय मैचों में 129 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है.
ADVERTISEMENT