महिला एशेज: कप्तान नाइट का बल्ले से कमाल तो वहीं ब्रंट ने दिए शुरुआती झटके, बारिश ने रोका मैच लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 52 रनों की लीड

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच चल रहे एशेज टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो चुका है. इंग्लैंड की महिला टीम की तरफ से कुछ दमदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट और सीनियर तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी जान लगी दी. इस दौरान बारिश ने मैच के बीच खलल डाला जिसके चलते समय से पहले ही तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने यहां इंग्लैंड को पहली पारी में 297 रनों पर ऑलआउट कर दिया लेकिन असली कमाल कप्तान हीथर नाइट ने किया. हीथर नाइट यहां अकेले दम पर कंगारुओं पर भारी पड़ीं और अपने करियर का बेस्ट 168 रनों का स्कोर बना दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में कैथरीन ने दो शुरुआत झटके दिए जिसके बाद टीम तीसरे दिन का खेल खत्म तक 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 12 रन ही बना पाई.


हीथर का हल्ला बोल
दूसरे दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट और 169 रनों से आगे खेलना शुरू किया इस दौरान हीथर और सोफी एक्लेस्टन ने 9वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की लेकिन टाहिला मैग्रा ने उन्हें 34 पर चलता किया. इसके बाद हीथर ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए तो वहीं केट क्रॉस ने उनका भरपूर साथ दिया लेकिन टॉप एड्ज के कारण वो आउट हो गईं और पूरी टीम यहां 297 रन ही बना पाई. एलिस पैरी ने यहां तीन विकेट अपने नाम किए.


ऑस्ट्रेलिया के पास 54 रनों की लीड
ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो टीम के पास 40 रनों की लीड थी. लेकिन इंग्लैंड की तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने यहां ओपनर्स को टिकने नहीं दिया. पहली इनिंग्स में 5 विकेट लेने वाली कैथरीन ने आते ही कमाल करना शुरू कर दिया. उन्होंने सबसे पहले एलिसा हीली को पवेलियन भेजा और फिर बारिश आने से पहले उन्होंने राकेल हेन्स को भी आउट कर दिया. इस तरह वो अब तक मैच में 7 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं. ऐसे में अब दोनों टीमों के लिए चौथा दिन बेहद अहम होने वाला है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share