T20 : रेड्डी के तूफ़ानी शतक से जीती आंध्र प्रदेश की टीम, 205 रन बनाकर भी पंजाब को मिली हार

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश की टीम ने पंजाब को 205 रन के बावजूद हराकर शानदार जीत दर्ज की. हेमंत रेड्डी ने 53 गेंदों में 11 चौके और सात छक्कों की मदद से 109 रन की नाबाद पारी खेली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Hemanth Reddy of Hyderabad

हैदरबाद के हेमंत रेड्डी

Story Highlights:

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश की पहली जीत

हेमंत रेड्डी ने 53 गेंद में 109 रन की नाबाद पारी खेली

SMAT: भारत में जारी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में पंजाब को बड़ा झटका लगा. 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीतीश कुमार रेड्डी वाली आंध्र प्रदेश की टीम एक समय 56 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी. तभी हेमंत रेड्डी ने 53 गेंदों में 11 चौके और सात छक्कों की मदद से 109 रन की बेमिसाल नाबाद पारी खेली और टीम को आखिरी गेंद से पहले हारी हुई बाजी जिता दी. हेमंत के साथ नंबर सात पर आने वाले एसडीएनवी प्रसाद ने 53 रन का अहम योगदान दिया, जिससे आंध्र प्रदेश की टीम ने सुपर लीग के दूसरे मुकाबले में अपनी पहली जीत दर्ज की.

पंजाब के लिए किसका गरजा बल्ला ?

सुपर लीग स्टेज में पुणे के मैदान पर पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पंजाब के लिए हरनूर सिंह ने 30 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे अनमोलप्रीत सिंह ने 27 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली. इसके अलावा सलिल अरोड़ा का बल्ला एक बार फिर चला और उन्होंने 22 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 42 रन की नाबाद पारी खेली. इसके चलते पंजाब ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टी20 टीम इंडिया में वापसी की कवायद में जुटे नीतीश कुमार रेड्डी ने गेंदबाजी में एक विकेट भी हासिल किया.

नीतीश कुमार रेड्डी खाता भी नहीं खोल सके

206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र प्रदेश की शुरुआत बेहद खराब रही और नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी में खाता भी नहीं खोल सके. वह दो गेंदों में शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद नंबर तीन पर उतरे हेमंत रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 11 चौके और सात छक्कों की मदद से 109 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा नंबर सात पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज एसडीएनवी प्रसाद ने 35 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. इन दोनों की साझेदारी के दम पर एक समय 56 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी आंध्र प्रदेश की टीम ने 19.5 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाकर पंजाब को पांच विकेट से, एक गेंद बाकी रहते, शिकस्त दे दी.

ये भी पढ़ें :- 

इंग्लिश टीम के सिक्योरिटी स्टाफ और मीडिया के पंगे पर कोच मैक्कलम ने तोड़ी चुप्पी

KKR के पास सबसे ज्यादा पैसे, जानें किस फ्रेंचाइज के पास कितने स्लॉट बाकी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share