टी20 वर्ल्ड कप 2026 विवाद के बीच पाकिस्तान टीम ने फ्लाइट की टिकटें कराईं बुक, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका के लिए फ्लाइट की टिकटें बुक कर ली हैं. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. ऐसे में पाकिस्तान जल्द ही फैसला ले सकता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती पाकिस्तान की टीम (photo: getty)

Story Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम ने टिकटें बुक कर ली हैं

मोहसिन नकवी जल्द ही टूर्नामेंट में खेलने पर फैसला ले सकते हैं

पाकिस्तान साल 2026 का टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा या नहीं अब तक ये साफ नहीं हो पाया है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाला है. लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान टीम ने सोमवार को कोलंबो जाने की तैयारी पूरी कर ली है.  खबरों के मुताबिक, टीम के उड़ान भरने से ठीक पहले आखिरी फैसला होगा.

क्या टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप को डिफेंड कर पाएगी, रवि शास्त्री ने दे दिया जवाब

टेलिकॉम एशिया स्पोर्ट को सूत्रों ने बताया,  “वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर अभी अनिश्चितता है, लेकिन पाकिस्तान टीम पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ लाहौर से कोलंबो के लिए एयर लंका की फ्लाइट में बुक है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि शुक्रवार तक पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी इस बड़े टूर्नामेंट में टीम की भागीदारी को मंजूरी दे देंगे.”

नकवी ने दिया था बांग्लादेश का साथ

मोहसिन नकवी ने पहले ही इस बात पर सवाल उठाए थे जब आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की गुजारिश ठुकरा दी. बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों से अपने कुछ मैच भारत की जगह श्रीलंका में खेलने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने मना कर दिया. इसके बाद नकवी ने कहा था कि अगर बांग्लादेश को बाहर किया गया तो पाकिस्तान भी टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकता है. इस हफ्ते की शुरुआत में नकवी ने इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की और सलाह मांगी. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश का साथ देने की पाकिस्तान की नीति का समर्थन तो किया, लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि बहिष्कार करने से टीम को बड़े आर्थिक नुकसान हो सकते हैं.

पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले मैच से होगी.

पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम

कप्तान: सलमान अली आगा  
खिलाड़ी: अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को राहत, इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share