इंग्लैंड (England) के टेस्ट कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मंगलवार को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अखबार की एक फोटो शेयर की. दूसरे टेस्ट पर कब्जा जमाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई अखबार अब इंग्लिश खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो रनआउट विवाद के बाद दोनों टीमों के रिश्ते के बीच खटास आ गई है. एलेक्स कैरी ने बेयरस्टो को रनआउट किया था और बेयरस्टो को इस बात की भनक भी नहीं लगी थी. दोनों टीमों के बीच एशेज के दूसरे टेस्ट में ऐसा हुआ था जहां अंत में कंगारुओं ने 43 से जीत लिया.
ADVERTISEMENT
अखबार ने बनाया स्टोक्स का मजाक
वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की तस्वीर को फोटोशॉप कर उन्हें एक छोटे बच्चे के रूप में दिखाया है. स्टोक्स के मुंह में दूध की बोतल है और वो डायपर में नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड के कप्तान को ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने रोते हुए बच्चे के रूप में दर्शाया है. लेकिन स्टोक्स तक जैसे ही अखबार की ये क्लिप पहुंची उन्होंने सोशल मीडिया पर तुरंत इसका जवाब दे दिया और कहा कि, ये मैं नहीं हूं और मैं कब से नई गेंद से गेंदबाजी करने लगा.
स्टोक्स का बयान हुआ था वायरल
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में बेयरस्टो का रन आउट सबसे बड़े विवाद के रूप में सामने आया था. इंग्लैंड के कप्तान ने मैच के बाद कहा था कि, अगर वो पैट कमिंस की जगह होते तो ऐसा नहीं होने देते और अपील वापस ले लेते. लेकिन पैट कमिंस ने साफ कहा था कि, सबकुछ नियम के अनुसार था और इसमें कोई गलत नहीं है. अंपायर ने आउट दिया था. 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 2-0 से आगे है.
स्टोक्स ने साफ कहा था कि अगर मैं उस स्थिति में होता तब मैं अंपायर पर और ज्यादा दबाव बनाता और खेल भावना की बात करता. लेकिन अंत में सवाल यही है कि, शायद मैं इस तरह से फैसला नहीं करता. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये जीत वाला लम्हा था. क्या मैं इस तरह से मैच जीतना चाहता हूं. मेरे लिए जवाब न है.
ये भी पढ़ें:
बल्लेबाज ने बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया ब्रेक, कहा- 'चेयरमैन के पास समय नहीं, लीडरशिफ भी है भ्रष्ट'
Ms Dhoni: बेहद बड़ा है धोनी का फॉर्म हाउस, मोटरसाइकिल पर बिठाकर गार्ड को देते हैं मेन गेट तक लिफ्ट, पुराना VIDEO वायरल