इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का चौंकाने वाला बयान, एशेज के बाद रिटायर हो जाएंगे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का बल्ला अब तक एशेज में खामोश रहा है. जबकि स्टीव स्मिथ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

साल 2023 एशेज सीरीज (Ashes) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच अब सिर्फ एक टेस्ट ही बचा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-1 से लीड कर रही है. इंग्लैंड की टीम चौथा टेस्ट जीत जाती लेकिन बारिश ने अंत में पूरा खेल खराब कर दिया. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी रिटेन कर ली है. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी टेस्ट पर कब्जा जमा लेती है तो साल 2001 के बाद पहली बार अंग्रेजों की धरती पर टीम एशेज का खिताब जीतेगी. जबकि बेन स्टोक्स एंड कंपनी ऐसा न होने देने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने के लिए तैयार है.

 

लेकिन इन सबके बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दे दिया है. माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो स्टार खिलाड़ी यानी की स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को लेकर कहा है कि, दोनों ही आखिरी सीरीज खेल रहे हैं और इसके बाद दोनों ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

 

ये सब अफवाह भी हो सकता है: वॉन

 

वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा कि, मैं पत्रकारों से कम बात करता हूं. लेकिन मेरी उनसे जब भी बातचीत होती है, मुझे कई तरह की अफवाह सुनने को मिलती है. इन अफवाहों में ये दो चीजें भी शामिल हैं. मुझे इसका बिल्कुल आइडिया नहीं है. लेकिन हां वॉर्नर अगर ओवल पर खेलते हैं तो उनका ये आखिरी मैच होगा. वहीं स्टीव स्मिथ को लेकर भी मैं पक्का नहीं हूं. हां लेकिन अफवाहों की मानें तो स्मिथ भी अपना आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं. हालांकि ये सिर्फ अफवाह ही है.

 

बता दें कि वॉर्नर पहले भी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को लेकर काफी कुछ बयान दे चुके हैं. वॉर्नर ने कहा था कि,  साल 2024 में जनवरी में होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ होम सीरीज के दौरान उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है. इसके अलावा स्टीव स्मिथ टेस्ट में सबसे बड़े बैटर हैं. स्मिथ ने साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शतक लगाया था और इस बल्लेबाज ने एशेज में लॉर्ड्स टेस्ट में भी शतक ठोका था.

 

ये भी पढ़ें:

25 गेंद पर शतक जड़ने वाले स्कॉटलैंड के बल्लेबाज का फिर धमाका, ठोक डाला टी20 पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर, छक्के- चौकों की बरसात

3 दिन, 3 महाद्वीप, 3 मैच, 6 टीमें और 15000 किलोमीटर की दूरी मगर एक समस्या, इस वजह से थम गया क्रिकेट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share