Harry Brook The Hundred Century: हैरी ब्रूक ने दी हंड्रेड टूर्नामेंट में 22 अगस्त को तूफानी शतक ठोक दिया लेकिन उनकी टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेलते हुए ब्रूक ने नाबाद 105 रन की पारी खेली और टीम को सात विकेट पर 158 के स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन वेल्स फायर ने लक्ष्य को 10 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया और आठ विकेट से मैच जीता. उसकी तरफ से स्टीफन एस्कीनाजी ने 58 तो जॉनी बेयरस्टो ने 44 और जो क्लार्क ने 42 रन की पारी खेली. इस नतीजे के बाद सुपरचार्जर्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वह आठ में से दो ही मैच जीत सकी. वहीं वेल्स तीसरे नंबर पर पहुंच गई. उसके पास प्लेऑफ में जाने का मौका है.
ADVERTISEMENT
हैरी ब्रूक इंग्लैंड की वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वॉड में नहीं है. बेन स्टोक्स के संन्यास से लौटने के चलते इस खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ा है. इस फैसले से वे निराश थे लेकिन पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि अब आगे बढ़ने का समय है. स्टोक्स ने वर्ल्ड कप के लिए वनडे संन्यास खत्म किया है.
सुपरचार्जर्स की डिस्चार्ज बैटिंग
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सुपरचार्जर्स की हालत खराब रही. डेविड विली और मैट हेनरी के पेस अटैक ने 10 रन पर उसके तीन विकेट गिरा दिए. एडम लिथ (2), मैथ्यू शॉर्ट (0) और टॉम बैंटन (0) सस्ते में निपट गए. ऐसे में पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे ब्रूक ने एक छोर थाम लिया लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें कोई खास मदद नहीं मिली. उनके अलावा एडम हॉज ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया और 15 रन बनाए. बाकी सारे बल्लेबाज दहाई से पहले ही निपट गए.
ब्रूक ने बनाया दी हंड्रेड का रिकॉर्ड
ब्रूक ने लेकिन तूफानी बैटिंग की. उन्होंने 42 गेंद खेली और 11 चौकों व सात छक्कों से 105 रन बनाए. यह उनका टी20 क्रिकेट में तीसरा शतक रहा. 41 गेंद में उन्होंने 100 रन का आंकड़ा पार किया और दी हंड्रेड में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया.
आराम से जीता वेल्स
24 साल के ब्रूक की पारी सुपरचार्जर्स की जीत के लिए काफी नहीं रही. वेल्स के तूफानी टॉप ऑर्डर ने बड़े आराम से लक्ष्य को हासिल किया. ओपनर एस्कीनाजी ने 28 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों से 58 रन की पारी खेली तो उनके साथी बेयरस्टो ने 39 गेंद में एक चौके व तीन छक्कों से 44 रन जुटाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की. क्लार्क ने 22 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से 42 रन कूटते हुए टीम को विजयी रेखा पार करा दी.
ये भी पढ़ें
Heath Streak: जिम्बाब्वे के धाकड़ खिलाड़ी का कैंसर से निधन, IPL में इन दो टीमों को दी थी कोचिंग