3 गेंद व 4 रन का रोमांच, फिर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने हैट्रिक लेकर पलट दी बाजी, ऐसे जिताया हारा हुआ मैच

द हंड्रेड टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने हैट्रिक लेकर कहर बरपा डाला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Women's Competition) में 14वां मैच बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix Women) और वेल्श फायर (Welsh Fire Women) के बीच खेला गया. जिसमें वेल्श की टीम ने पहले खेलते हुए 137 रन बनाए. इसके जवाब में अंतिम तीन गेंद पर बर्मिंघम की टीम को जीत के लिए चार रन की दरकार थी. तभी साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल (Shabnim Ismail Hat Trick) ने अंतिम गेंदों पर लगातार तीन विकेट के साथ हैट्रिक लेकर बाजी पलट डाली और वेल्श की टीम ने तीन रन से रोमांचक मैच को अपने नाम कर डाला.

 

टैमी ब्यूमोंट ने खेली 59 रनों की पारी


एजबेस्टन के मैदान में बर्मिंघम की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में वेल्श की टीम से कप्तान और सलामी बैटर टैमी ब्यूमोंट ने 40 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के से 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे बर्मिंघम की टीम ने 100 गेंदों में 7 विकेट पर 137 रन बनाए.


138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बर्मिंघम की सलामी बैटर टेस फ़्लिंटॉफ़ और सोफी डिवाइन ने 41 रनों की शुरुआत दिलाई. तभी 19 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के से 29 रन बनाकर सोफी आउट हो गईं. इसके बाद एमी जोंस और अन्य सलामी बल्लेबाज फ़्लिंटॉफ़ ने टीम को आसानी से जीत के कराब पहुंचा दिया था. बर्मिंघम की टीम को अंतिम 5 गेंदों पर 9 रन की दरकार थी.

 

3 गेंद चार रन का रोमांच और हैट्रिक से पलट गई बाजी 


100 गेंदों के मैच में 5 गेंद का एक ओवर होता है. जिसमें अंतिम ओवर करने शबनिम आईं. शबनिम की पहली गेंद पर एमी जोंस ने एक रन बनाया. इसके बाद फ़्लिंटॉफ़ ने दूसरी गेंद पर चौका लगा डाला. अब बर्मिंघम को जीत के लिए तीन गेंद में चार रन की दरकार थी. तभी शबनिम ने तीसरी गेंद पर फ़्लिंटॉफ़ को चलता कर डाला. जिससे फ़्लिंटॉफ़ 45 गेंदों पर 6 चौके से 55 रन बनाकर चली बनीं. इसके बाद चौथी गेंद पर नई बल्लेबाज एरिस बर्न्स को शून्य पर आउट कर डाला. अब अंतिम गेंद पर बर्मिंघम को जहां 4 रन चाहिए थे. वहीं शबनिम ने इस्सी वोंग को भी आउट करके ना सिर्फ हैट्रिक पूरी कर डाली. बल्कि वेल्श को तीन रन से हारा हुआ मैच जिता डाला. बर्मिंघम की टीम 100 गेंदों में 4 विकेट पर 134 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से एमी जोंस 34 गेंदों में 6 चौके से 48 रन बनाकर नाबाद रहीं.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Indian Cricket Team 36 साल बाद दिवाली के दिन खेलेगी मैच, जानिए आखिरी बार कब हुआ ऐसा और कौन जीता

Ravindra Jadeja का सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट, 5 महीने में 3 बार लिया गया सैंपल, कोहली का 3 साल से नहीं हुआ, जानिए बाकियों का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share