दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले अब रोमांचक होने वाले हैं. दो मैच ड्रॉ होने के बाद अब चार टीमें सेमीफाइनल में पहुँच चुकी हैं. वेस्ट ज़ोन का मुकाबला सेंट्रल ज़ोन से होगा और साउथ ज़ोन की टीम नॉर्थ ज़ोन से टकराएगी. ये दोनों मुकाबले चार तारीख को खेले जाएंगे. हालांकि, कई टीमों के स्टार खिलाड़ी सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर नहीं आएँगे. इनमें तिलक वर्मा, साई किशोर, ध्रुव जुरैल, कुलदीप यादव और सरफराज खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं. तिलक वर्मा और कुलदीप यादव एशिया कप के स्क्वाड का हिस्सा होने के कारण मैच मिस करेंगे, जबकि साई किशोर, ध्रुव जुरैल और सरफराज खान चोटिल होने की वजह से बाहर हुए हैं. ध्रुव जुरैल को ग्रोइंग इंजरी है, साई किशोर फिंगर इंजरी से जूझ रहे हैं और सरफराज खान को क्वाड क्रैंप इंजरी हुई है. इन खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं और कप्तानी में भी बदलाव हुए हैं. साउथ ज़ोन की कप्तानी मोहम्मद अजहरुद्दीन करेंगे, जबकि सेंट्रल ज़ोन की कमान रजत पाटीदार संभालेंगे. इन महत्वपूर्ण मैचों का टेलीकास्ट भी किया जाएगा.
ADVERTISEMENT