जिसे धोनी ने 2 मैच खिलाकर सीएसके से निकाला उसने ठोका लगातार तीसरा शतक, लड़ते-लड़ते हारी अर्जुन तेंदुलकर की टीम

तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के ग्रुप सी मैच में गोवा को 57 रन से हराया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के ग्रुप सी मैच में गोवा को 57 रन से हराया. गुरुवार (17 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजों एन जगदीशन (168) और बी साई सुदर्शन (117) के शतकों से चार विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में गोवा की टीम छह विकेट पर 316 रन ही बना सकी. उसके बल्लेबाजों की तरफ से तीन अर्धशतक लगे लेकिन तमिलनाडु के बॉलर्स के आगे गोवा की टीम लक्ष्य से दूर रह गई.

 

टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक जड़ने वाले जगदीशन दोहरे शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन सुयश एस प्रभुदेसाई (87 रन पर दो विकेट) ने उन्हें आउट कर दिया. उन्होंने साई सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 276 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. जगदीशन ने अपनी पारी में 15 चौके और छह छक्के मारे जबकि साई सुदर्शन ने 13 चौके जड़े. जगदीशन और साई सुदर्शन के आउट होने के बाद रन गति कुछ कम हुई लेकिन बाबा अपराजित ने 17 गेंद में 31 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचा दिया. गोवा की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्हें दो विकेट मिले.

 

आईपीएल से रिलीज पर डॉमेस्टिक में हिट

इसके जवाब में गोवा ने स्नेहल कौथंकर (67), सिद्धेश लाड (नाबाद 62), इशान गाडेकर (51) और एकनाथ (50) के अर्धशतकों कड़ी टक्कर दी लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई. पिछले सत्र के उप विजेता तमिलनाडु की यह लगातार तीसरी जीत है. इसमें बड़ा योगदान जगदीशन का ही है जो जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उनका लगातार तीसरा शतक ऐसे समय में आया है जब आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को रिलीज कर दिया. जगदीशन काफी समय से इस टीम का हिस्सा थे. साल 2022 में मेगा ऑक्शन में उन्हें फिर से चेन्नई ने खरीदा था लेकिन आईपीएल में उन्हें खेलने के मौके बहुत कम मिले.

 

जगदीशन ने आईपीएल 2020 में पांच और 2022 में दो मैच खेले थे. इस तरह सात मैचों में उन्होंने कुल 73 रन बनाए. नाबाद 39 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. उनकी स्ट्राइक रेट 110.61 की रही. वे तमिलनाडु की टीम का अभिन्न हिस्सा हैं और लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाते रहे हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share