5वें नंबर पर आकर '7 गेंदों में ठोक डाले 36 रन', हार्दिक पांड्या पर भारी पड़ रहा है IPL स्टार

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी में रोजाना कई रिकॉर्ड बन रहे हैं तो वहीं कई टूट भी रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया में एंट्री पाने के लिए खिलाड़ियों का भी जद्दोजहद देखने को मिल रहा है. राजकोट के मैदान पर मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के बीच खेले गए मुकाबले में मध्यप्रदेश ने 77 रनों से बड़ी जीत दर्ज हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश के बल्लेबाजों ने धमाल मचा दिया और 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 330 रन बना दिए. इसके जवाब में उत्तराखंड की पूरी टीम सिर्फ 253 रन ही बना पाई. लेकिन इस मैच में मध्यप्रदेश की पारी की तरफ से आईपीएल स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने पांचवे नंबर पर उतरकर ताबड़तोड़ पारी खेली.


49 गेंदों में जड़े 71 रन
पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक भंडारी और कुलदीप गेही. अभिषेक ने जहां 113 गेंदों में दमदार शतक जड़ा तो वहीं गेही मात्र 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राजदीप पाटीदार यहां खाता भी नहीं खोल पाए जबकि बाकी की पारी को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान शुभम शर्मा और वेंकटेश अय्यर का रहा. शर्मा ने 70 रन जड़े तो वहीं अय्यर ने 71. इस तरह टीम 330 रनों तक पहुंच पाई. अय्यर की पारी इसलिए खास है क्योंकि ये बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से लगातार सुर्खियों में है, वहीं पांचवे नंबर पर आकर इस तरह की पारी खेलना किसी के लिए भी मुश्किल होता है. टीम इंडिया में इस तरह की पारी हार्दिक पांड्या खेलते हैं जो फिलहाल बुरे दौरे से गुजर रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में ये बल्लेबाज पांड्या का विकल्प हो सकता है.


पांड्या के विकल्प अय्यर, किया ऑल राउंड प्रदर्शन
पांड्या निचले क्रम में खेलते हैं तो वहीं अय्यर टॉप ऑर्डर. लेकिन पिछले कुछ समय में पांड्या का खराब फॉर्म उनके लिए मुसीबत बना है. ऐसे में अब अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में निचले क्रम में खेल रहे हैं. अय्यर ने 144.89 के स्ट्राइक रेट से 49 गेंदों पर 71 रन बनाए जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे. अय्यर की गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंन उत्तराखंड के खिलाफ 10 ओवर फेंके और 58 रन देकर दो विकेट लिए. इससे पहले अय्यर ने केरल के खिलाफ खेले गए मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाजी की थी और 112 रन ठोके थे. बता दें कि अय्यर ने सिर्फ चौके और छक्के से ही 36 रन बटोर लिए.


फेल रहे उत्तराखंड के बल्लेबाज
उत्तराखंड की तरफ से जय गोकुल बिस्ता और कमल सिंह ओपनिंग के लिए आए. बिस्ता ने अर्धशतक जड़ा लेकिन इसके बाद एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. दिक्शांशु नेगी के 75 रनों की पारी ने उत्तराखंड की लाज बचाने का काम किया लेकिन वो भी टीम को जीत की दहलीज पर नहीं पहुंचा पाए और टीम को 77 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी.

 

 

 

 

 

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share