नई दिल्ली. ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में अलग ही आग उगलता है. टूर्नामेंट के पिछले सीजन में भी उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली थीं और मौजूदा सीजन में भी लगातार दूसरा शतक ठोक ऐसे ही संकेत दे दिए हैं. पहले मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ 136 रन बनाने के बाद ऋतुराज ने अब छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 रन बना डाले. ऋतुराज की इन दोनों पारियों की बदौलत महाराष्ट्र ने अपने दोनों मुकाबलों में जोरदार जीत दर्ज की. छत्तीसगढ़ के खिलाफ तो गायकवाड़ ने 105 गेंदों पर अपना शतक छक्का लगाकर पूरा किया. उन्होंने 143 गेंदों की अपनी पारी में नाबाद 154 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 5 छक्के निकले.
ADVERTISEMENT
ऋतुराज से पहले अमनदीप चमके
इस मैच में छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 257 रन बनाए. इसमें सबसे ज्यादा 82 रन अमनदीप खरे के बल्ले से निकले जिन्होंने 102 गेंदों की पारी में आठ चौके भी लगाए. शशांक सिंह ने 65 गेंदों पर 2 चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा आशुतोष सिंह ने 55 गेंदों पर 33 रन का योगदान दिया. इसके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. महाराष्ट्र के लिए मुकेश चौधरी ने चार विकेट लिए तो राहुल त्रिपाठी ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
गायकवाड़ का लगातार दूसरा शतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरे महाराष्ट्र को कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर जोरदार शुरुआत दिलाई. ऋतुराज ने यश नाहर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की. यश 61 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाकर 52 रन बनाए. वो स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद ऋतुराज ने नौशाद शेख के साथ दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की, जिसके ज्यादातर रन ऋतुराज ने ही बनाए. नौशाद 37 रन बनाकर आउट हुए. बाद में गायकवाड़ ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले ऋतुराज ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 112 गेंदों पर 136 रन बनाए थे. इस पारी में गायकवाड़ ने 14 चौके और चार छक्के भी जड़े थे. गायकवाड़ ने इस साल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 5 इनिंग्स में 51.80 के एवरेज के साथ कुल 259 रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT










