नई दिल्ली। डोमेस्टिक टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में कई युवा बल्लेबाजों का टैलेंट देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बीच कुछ अनुभवी बल्लेबाज भी हैं जो पूरी तरह फेल नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच एलीट ग्रुप सी मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 9 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज आर्यन जुयाल जहां चमके और यूपी के लिए नाबाद 120 रनों की पारी खेली तो वहीं दिल्ली की तरफ से टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर शिकर धवन पूरी तरह फेल रहे. दिल्ली ने 243 रन बनाए लेकिन इसके जवाब में यूपी ने 43.5 ओवरों में ही 1 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली.
ADVERTISEMENT
सवालों में शिखर
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला लंबे समय से नहीं चल रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी में भी वो लगातार फेल हो रहे हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का ऐलान हो चुका है. वनडे के लिए टीम का ऐलान अब तक नहीं किया गया है. ऐसे में शिखर धवन के पास विजय हजारे में ही अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को खुश करने का मौका है. दिल्ली और यूपी मैच की बात करें तो दिल्ली की तरफ से ओपनिंग के लिए शिखर धवन और ध्रुव शौरे आए थे. आठवें ओवर में ही धवन 14 रन बनाकर मोहसीन खान को अपना विकेट दे बैठे. इसके बाद अनुज रावत और ललित यादव के अर्धशतकों की बदौलत टीम यहां 243 रन खड़ा करने में कामयाब रही लेकिन ये स्कोर एक अच्छे लक्ष्य के लिए काफी नहीं था.
आर्यन ने बदला खेल
यूपी की तरफ से माधव कौशिक और आर्यन जुयाल ओपनिंग के लिए और दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेली. पहले दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. इस बीच आर्यन जुयाल ने अपना शतक पूरा किया लेकिन माधव कौशिक कमाल नहीं दिखा पाए और 89 पर आउट हो गए. लेकिन तब तक टीम जीत के लक्ष्य को हासिल कर चुकी थी. अंत में कर्ण शर्मा ने जुयाल के साथ मिलकर टीम को 43.5 ओवरों में ही 9 विकेट से जीत दिला दी.
शिखर धवन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 145 मैच खेले हैं जहां उनके नाम 45.56 के एवरेज के साथ कुल 6105 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम कुल 17 शतक और 33 अर्धशतक हैं. ऐसे में शिखर धवन वनडे टीम में वापसी के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT










