नई दिल्ली। भारतीय घरेलू सरजमीं पर लिस्ट ए यानि वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी जारी है. जिसमें कई घरेलू खिलाड़ी अपने बल्ले की चमक तो गेंदबाजी की धार से सबका दिल जीत रहे हैं. इसी कड़ी में मेघालय के एक बल्लेबाज ने दूसरे दिन लगातार दूसरे मैच में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ डाला. जिसके चलते उनकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. मेघालय के सलामी बल्लेबाज चिराग खुराना ने बिहार के खिलाफ ओपनिंग करने से लेकर 50 ओवर के अंत तक बल्लेबाजी की और 117 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्हें विरोधी टीम का कोई भी बल्लेबाज आउट नहीं कर सका.
ADVERTISEMENT
चिराग ने लगाए 10 चौके
दरअसल, प्लेट ग्रुप के मैच में जयपुर के मैदान में बिहार के कप्तान आशुतोष अमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके जवाब में मेघालय के सलामी बल्लेबाज चिराग खुराना और किशन लंग्दोह ने 62 रनों की मजबूत शुरुआत दिलाई. तभी किशन 31 रन पर चलते बने और एक छोर पर चिराग ने शॉट्स लगाना जारी रखे. जिसका आलम यह रहा कि चिराग ने पहले ओवर से बल्लेबाजी की और अंत तक वह 128 गेंदों में 117 रन बनाकर नाबाद रहे और इस दौरान 10 चौके और दो छक्के मारे. इस तरह चिराग के लगातार दूसरे मैच में दूसरे शतक से मेघालय ने 50 ओवर में कुल 273 रन बनाए. जिसमें चिराग के अलावा कप्तान पुनीत बिष्ट ने भी 75 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं बिहार की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट अमोद यादव और दो विकेट शशि शेखर ने लिए.
वहीं मैच की बात करें तो 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार ने भी दमदार खेल दिखाते हुए 272 रन बना लिए थे. लेकिन एक रन के अंतर से चिराग की टीम मेघालय ने रोमांचक जीत दर्ज की. बिहार की तरफ से साकिबुल गनीक ने शानदार 94 रनों की पारी खेली. मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
सिक्किम के खिलाफ भी जड़ा था शतक
वहीं चिराग की बात करें तो बिहार से पहले खेले जाने वाले मैच में भी उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी. जिसमें उनकी टीम ने 164 रनों से विशाल जीत दर्ज की थी. इस तरह अब उन्होंने लगातार दूसरे मैच में इस सीजन का दूसरा शतक जमाया है. लिस्ट ए करियर की बात करें तो वह अभी तक 14 मैच खेल चुके हैं.
ADVERTISEMENT










