टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-15 गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन किस नंबर पर हैं? लिस्ट में 4 भारतीय भी शामिल

James Anderson Retirement : इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट करियर को अलविदा कहा और उनके नाम कुल 704 टेस्ट विकेट रहे.

Profile

Shubham Pandey

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (फोटो क्रेडिट -ECB)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (फोटो क्रेडिट -ECB)

Highlights:

James Anderson Retirement : जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

James Anderson Retirement : 704 टेस्ट विकेटों के साथ टॉप पर रहे एंडरसन

James Anderson Retirement : इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में विकटों की सुनामी ला दी. एंडरसन ने अपने 21 साल के लंबे टेस्ट क्रिकेट करियर को अब अलविदा कह दिया है और 188 टेस्ट मैचों में उनके नाम 704 विकेट रहे. जिससे उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ा और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. जबकि एंडरसन से आगे कोई तेज गेंदबाज नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ स्पिनर शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन ही रह गए हैं. ऐसे में जानते हैं कि एंडरसन अब अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-15 गेंदबाजों की लिस्ट में किस स्थान पर है और कौन-कौन से भारतीय गेंदबाजों का नाम भी इस फेहरिस्त में शुमार है.

 

 

एंडरसन का कमाल 


टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 800 टेस्ट विकेट श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम शामिल हैं. जबकि इसके बाद सबसे अधिक 708 विकेट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न के नाम दर्ज हैं. जबकि बतौर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले और दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. वहीं टॉप-15 गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में एंडरसन के बाद चौथे स्थान पर भारत के अनिल कुंबले का नाम शामिल है. जबकि कुंबले के अलावा इस लिस्ट में आर. अश्विन, कपिल देव और हरभन सिंह का नाम भी शामिल है.

 

जेम्स एंडरसन को मिला गार्ड ऑफ़ ऑनर 


जेम्स एंडरसन ने अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के सामने लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले टेस्ट मैच की पहली पारी में एक विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट झटके.जिससे कुल चार विकेटों के साथ एंडरसन ने अपना 21 साल का करियर 704 विकेटों से समाप्त किया. अब 41 साल के हो चुके एंडरसन ने लॉर्ड्स के मैदान में जीत के साथ अपनी विदाई ली और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया. 

 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-15 गेंदबाज :- 

खिलाड़ी 

मैच 

विकेट 

करियर का समय 

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

133

800

1992-2010

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)

145

708

1992-2007

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

188 

704

2003-2024

अनिल कुंबले (भारत)

132

619

1990-2008

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)

167

604

2007-2023

ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)

124

563

1993-2007

के. वाल्श (वेस्ट इंडीज)

132

519

1984-2001

नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)

127

530

2011-2024

रविचंद्रन अश्विन (भारत)

98

516

2011-2024

डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)

93

439

2004-2019

कपिल देव (भारत)

131

434

1978-1994

रंगना हेराथ (श्रीलंका)

93

433

1999-2018

सर रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड)

86

431

1973-1990

शॉन पोलॉक  (दक्षिण अफ्रीका)

108

421

1995-2008

हरभजन सिंह (भारत)

103

417

1998-2015

ये भी पढ़ें :- 

जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह

'हार्दिक पंड्या को रोते देख...', टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद भारतीय स्‍टार के आंसुओं पर वीवीएस लक्ष्मण ने कही दिल छूने वाली बात, Video

बड़ी खबर: गौतम गंभीर पाकिस्‍तान टीम के पूर्व कोच को बनाना चाहते हैं टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच, नाम सामने आने से मची खलबली

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share