WPL 2024: RCB की खिलाड़ी ने जड़ा दनदनाता छक्का, चकनाचूर हो गया प्लेयर ऑफ द सीरीज को मिलने वाली कार का शीशा, VIDEO

WPL 2024: आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेले गए मुकाबले में एलिस पेरी के छक्के ने सुर्खियां बटोरी. पेरी के छक्के से इलेक्ट्रिक कार की शीशा टूट गया.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

एलिस पेरी

एलिस पेरी

Highlights:

WPL 2024: आरसीबी की खिलाड़ी ने अपने छक्के से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया

WPL 2024: एलिस पेरी का छक्का इतना पावरफुल था कि गाड़ी का शीशा टूट गया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्ज के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है. ऐसे में बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 3 विकेट गंवाकर 198 रन बनाए. टीम की तरफ से कप्तान स्मृति मांधना ने सबसे ज्यादा 50 गेंदों पर 80 रन ठोके. वहीं एलिस पेरी ने 37 गेंद पर 58 रन बनाए. लेकिन इस बीच एलिस पेरी के बल्ले से ऐसा छक्का निकला जिसने मैन ऑफ द सीरीजी अवॉर्ड में मिलने वाली कार का शीशा तोड़ दिया.

 

पेरी और मांधना का कमाल


11वें मैच में यूपी वॉरियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. स्मृति मांधना और सब्बीनेनी मेघना के बीच ओपनिंग विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई. लेकिन 28 रन बना मेघना आउट हो गईं. मांधना घांसू फॉर्म में थीं और उन्होंने 50 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रन ठोक डाले. लेकिन असली कमाल रिचा घोष ने किया जिन्होंने 10 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 21 रन ठोक दिए.

 

 

 

छक्के से टूटा गाड़ी का शीशा

 

इसके बाद एलिस पेरी की बारी आई और इस बल्लेबाज ने 37 गेंद पर 58 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. इसी बीच एक ऐसा लम्हा आया जब एलिस पेरी अपना शॉट देख खुद की आंखों पर भरोसा कर नहीं पाईं. इस बल्लेबाज ने 19वें ओवर में दीप्ति शर्मा की गेंद पर ऐसा दनदनाता छक्का जड़ा जो सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर रखी मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड की कार यानी की टाटा ईवी पंच के शीशे पर जा लगी. शॉट इतना पावरफुल था कि गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया. अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

 

पेरी क्रीज से बाहर निकली और सीधे मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया. ऐसे में गेंद सीधे इलेक्ट्रिक कार को जाकर लगी. पेरी ने ये शॉट देख अपना सिर पकड़ लिया.

 

ये भी पढ़ें:

Hardik Pandya IPL 2024: 'जीत तभी मिलेगी जब...' हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद फैंस के लिए क्या कह दिया

WPL 2024: यूपी वॉरियर्ज को बीच टूर्नामेंट लगा जोर का झटका, करोड़पति खिलाड़ी बाहर, 21 साल की खिलाड़ी की हुई एंट्री

IPL 2024 में क्या नए रोल में दिखेंगे एमएस धोनी? कप्तान ने फेसबकु पर पोस्ट डाल फैंस को किया कंफ्यूज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share