Sajeevan Sajana: हर क्रिकेटर के संघर्ष की कहानी उस वक्त सामने आती है जब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कदम रखता है और पहले ही मैच में खुद को साबित करता है. हम अब तक ऐसा कई बार देख चुके हैं. लेकिन 23 फरवरी को दिन में भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारत के लिए डेब्यू करने वाले आकाश दीप सिंह (Akash Deep Singh) की धांसू गेंदबाजी ने लोगों के सामने उनकी कहानी रखी. जबकि शाम में वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में मुंबई इंडियंस के लिए 1 गेंद पर छक्का जड़ टीम को जीत दिलाने वाले सजीवन सजना अब सुर्खियों में आ चुकी हैं. सजना ने वीमेंस प्रीमियर लीग में धमाकेदार एंट्री की है और विरोधी टीमों को अपनी बल्लेबाजी से चेता दिया है.
ADVERTISEMENT
1 गेंद पर जड़ा छक्का
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच WPL 2024 का पहला मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई की टीम ने आखिरी गेंद पर 4 विकेट से बाजी मार ली. मुंबई की टीम को 1 गेंद पर 5 रन की जरूरत थी. लेकिन सजना के लिए ये बेहद आसान था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में क्रीज के बाहर निकलकर छक्का लगा दिया और टीम को जीत दिला दी. एलिस कैप्सी की गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगा हरमनप्रीत एंड कंपनी के लिए जीत के साथ आगाज किया.
29 साल की ये खिलाड़ी पिछले सीजन की नीलामी में अनसोल्ड रही थी. लेकिन अब इस खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट मिला और सजना ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ खुद को साबित कर दिया.
कौन हैं सजीवन सजना?
4 जनवरी 1995 को मननथवाड़ी, वायनाड, केरल में जन्मी सजीवन सजना एक साधारण पृष्ठभूमि से हैं और उन्हें अपनी क्रिकेट यात्रा में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. उनके पिता एक रिक्शा चालक थे. सजना 18 साल की उम्र तक प्लास्टिक की गेंद और नारियल के बैट से अभ्यास करती थीं. उन्हें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर अपना बैट भी गिफ्ट कर चुके हैं. वहीं केरल बाढ़ में उनका पूरा घर तकरीबन बह चुका था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और फिर खड़ी हुईं और क्रिकेट खेला.
एस सजना को एक ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है, जो दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी कर सकती हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी कर सकती हैं. मुंबई इंडियंस में डेब्यू से पहले उन्होंने केरल, साउथ जोन और भारत ए टीम के लिए खेल चुकी हैं. सजना भारत और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मिन्नू मणि के बाद डब्ल्यूपीएल में एंट्री करने वाली कुरिचिया जनजाति की दूसरी क्रिकेटर हैं. 10 लाख रुपए की बेस कीमत पर टूर्नामेंट में आने वाली इस क्रिकेटर को मुंबई इंडियंस ने WPL 2024 की नीलामी में 15 लाख रुपए में खरीदा था.
सजना का सफर 2019 में केरल की अंडर-23 टीम को टी20 सुपर लीग खिताब दिलाने के साथ शुरू हुआ. सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी 2023 में वह चमकीं, 7 पारियों में 134 रन बनाए और सटीक गेंदबाजी से 6 विकेट लिए. ऐसे में अब 29 साल की ये खिलाड़ी खुद को साबित कर सीनियर टीम में एंट्री करने की पूरी कोशिश करेंगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: टीम इंडिया के साथ अंपायर ने की बड़ी गड़बड़ी! जो रूट ने फायदा उठाकर ठोक दिया शतक
IND vs ENG, Akash Deep : आकाश दीप डेब्यू मैच खेलने के बाद हुए इमोशनल, 3 विकेट लेने के बाद कहा - पिता और भाई को खोने के बाद…