स्‍मृति मंधाना का विस्‍फोटक शतक, 64 गेंदों में जड़ दिए 14 चौके और तीन छक्‍के

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. महिला बिग बैश लीग में बुधवार को भारतीय बल्‍लेबाजों की धूम रही. पहले मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए हरमनप्रीत कौर ने 55 गेंदों पर 81 रन बनाकर टीम को चार विकेट पर 175 रनों तक पहुंचाया. तो उसके बाद सिडनी थंडर की ओपनर स्‍मृति मंधाना ने विध्‍वंसक शतक लगाकर जोरदार जवाब दिया. हालांकि उनकी टीम 4 रन से ये मैच हार गई. मंधाना की पारी की बदौलत सिडनी थंडर ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 171 रनों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. मंधाना ने अपनी नाबाद 114 रनों की पारी में 64 गेंदें खेलीं. मंधाना की ताबड़तोड़ पारी का आलम ये था कि इस पारी में उन्‍होंने 14 चौके और 3 छक्‍के ठोके. यानी 74 रन तो उन्‍होंने सिर्फ 17 गेंदों पर चौकों और छक्‍कों से ही बना दिए. ये मंधाना की बिग बैश में सर्वश्रेष्‍ठ पारी भी है. मंधाना ने अपना शतक 57 गेंदों में पूरा किया. ये महिला बिग बैश लीग में किसी भारतीय का पहला शतक है. मंधाना ने डब्ल्यूबीबीएल इतिहास में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एशले गार्डनर के सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर की बराबरी की.

 

हरमनप्रीत का जलवा 
मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 175 रन बनाए. इसमें हरमनप्रीत कौर ने 55 गेंदों पर 11 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से नाबाद 81 रन बनाए. बिग बैश में ये हरमनप्रीत का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर है. उनके अलावा ओपनर इवा जोंस ने 42 रन बनाए. 33 गेंदों की इस पारी में उन्‍होंने 6 चौके और 1 छक्‍का लगाया. इसके अलावा जेस डफिन ने रनआउट होने से पहले 22 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्‍के की मदद से 33 रनों का अहम योगदान दिया. हालांकि मेलबर्न के लिए भारतीय ओपनर जेमिमा रोड्रिग्‍ज सिर्फ दो ही रन बना सकीं. वहीं सिडनी थंडर के लिए समांथा बेट्स ने दो और इस्‍सी वोंग ने एक विकेट लिया. दीप्ति शर्मा ने 2 ओवर में 17 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला.

 

खूब लड़ीं मंधाना 
लक्ष्‍य काफी बड़ा था, लेकिन स्‍मृति मंधाना के इरादे उससे भी बुलंद थे. सिडनी थंडर के लिए ओपनिंग पर उतरीं स्‍मृति मंधाना अकेले दम पर लड़ीं और मैच को आखिरी गेंद तक ले जाने में कामयाब रहीं. आखिरी तीन ओवर यानी 18 गेंदों पर सिडनी को जीत के लिए 46 रन की जरूरत थी और हार ज्‍यादा दूर नहीं दिखाई दे रही थी. लेकिन तभी 18वें ओवर में मंधाना ने रौद्र रूप धारण कर लिया और 6 गेंदों पर 24 रन ठोक डाले. पहली और तीसरी गेंद पर चौके लगाए तो दूसरी और चौथी गेंद पर छक्‍के जड़ डाले. इसके बाद पांचवीं और छठी गेंद पर दो-दो रन लिए. इस ओवर ने पूरा पासा पलटकर रख दिया और सिडनी के खेमे में उम्‍मीद भर दी. 19वें ओवर में 9 रन आए और इस तरह आखिरी छह गेंदों पर सिडनी को जीत के लिए 13 रन बनाने थे. स्‍ट्राइक ताहिला विल्‍सन के पास थी और शुरुआती तीन गेंदों पर तीन सिंगल आए. चौथी और पांचवीं गेंद पर मंधाना ने दो-दो रन बनाए. अब जीत के लिए आखिरी गेंद पर छह रनों की जरूरत थी, लेकिन मंधाना एक ही रन बना सकीं. इस तरह मेलबर्न ने ये मैच 4 रन से अपने नाम कर लिया. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share