Emerging Asia Cup 2023 : सिर्फ 59 रन बनाकर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया, भारत से होगा फाइनल में मुकाबला

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 रन से हराकर एसीसी वीमेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना डाली है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हांग कांग में पहली बार खेले जाने वाले एसीसी वीमेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Women's Emerging Asia Cup 2023) के सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए की महिला टीम ने पाकिस्तान ए टीम को धूल चटाई. बारिश ने हालांकि इस पूरे टूर्नामेंट में काफी खलल डाला. जिसके चलते कई मैच रद्द करने पड़े और बांग्लादेश व पाकिस्तान के बीच भी टी20 मैच को 9-9 ओवर का किया गया. जिसमें बांग्लादेश की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 59 रन बनाए और पकिस्तान को 6 रन से हराकर फाइनल में जगह बना डाली. अब 21 जून को भारतीय महिला ए टीम और बांग्लादेश ए की महिला टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

 

नंबर-8 की बल्लेबाज ने बचाई लाज 


बारिश के चलते मिशन रोड ग्राउंड मोंग कोक में एसीसी वीमेंस इमर्जिंग कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच को नौ-नौ ओवर प्रति साइड का कर दिया गया था. इसमें बांग्लादेश ए की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और कुल 59 रन ही बना सकी. बांग्लादेश महिला टीम की 7 बल्लेबाज दोहरे अंक को भी नहीं पार सकी. जबकि 16 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नंबर आठ की बल्लेबाज नाहिदा अख्तर ने सबसे अधिक 21 रन बनाकर बांग्लादेश को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. पकिस्तान के लिए फातिमा सना ने 10 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए.

 

6 रन जीत से दूर रही पकिस्तान 


60 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ए टीम की शुरुआत सही नहीं और 6.5 ओवरों में 39 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद पकिस्तान को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 20 रन की दरकार थी. मगर उनकी महिला बल्लेबाज इसे हासिल नहीं कर सकी. पकिस्तान की टीम 9 ओवरों के अंत तक 4 विकेट पर 53 रन ही बना सकी और उसे 6 रन से बांग्लादेश के सामने हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के लिए राबिया खान ने सबसे अधिक दो ओवरों में 13 रन देकर दो विकेट पाने नाम किए. जिससे उनकी टीम ने फाइनल में जगह बनाई. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Joe Root : टेस्ट क्रिकेट में 11 साल बाद इस तरह से आउट हुए जो रूट, लायन ने 8वीं बार भेजा पवेलियन, कोसों पीछे छूट गए सचिन और कोहली
Ashes 2023, ENG vs AUS, 4th Day Stumps : रोमांचक मोड़ पर पहला टेस्ट, जीत से 174 रन दूर ऑस्ट्रेलिया तो इंग्लैंड को अंतिम दिन चटकाने होंगे 7 विकेट
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share