भारत की वीमेंस प्रीमियर लीग में क्या आने वाली हैं और नई टीमें ? पार्थ जिंदल ने बताया BCCI का प्लान

Women's Premier League: वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के आगामी सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने बताया कि बहुत जल्द इस लीग में और नई टीमें जुड़ सकती हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Delhi Capitals owner Parth Jindal

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल

Story Highlights:

पर्थ जिंदल ने बताया बीसीसीआई का प्लान

वीमेंस प्रीमियर लीग में आ सकती हैं और टीमें

वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में वीमेंस प्लेयर्स की चांदी हुई. डब्ल्यूपीएल का पिछला सीजन इसी साल फरवरी से मार्च माह के बीच खेला गया था. अब आगामी सीजन जनवरी माह में फिर से खेला जाना है. इस तरह देखा जाए तो एक साल के भीतर फैंस को दो बार डब्ल्यूपीएल देखने को मिलेगा तो दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम के मालिक पार्थ जिंदल ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि डब्ल्यूपीएल में आगे और नई टीमें आने वाली हैं. इसके चलते ये सब कुछ काफी जल्दी हो रहा है.

पर्थ जिंदल ने क्या कहा ?

डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन की मेगा नीलामी के दौरान पार्थ जिंदल ने पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई के आगे के प्लान को लेकर कहा,

इतना तो तय है कि इस लीग में भविष्य में आपको एक या दो नई टीमें आएंगी. यही वजह है कि ये साइकिल इतना छोटा है कि 14 महीनों में दो डब्ल्यूपीएल आयोजित किए जा चुके हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि बीसीसीआई एक टीम और जोड़ने वाला है. जिसके बाद होम और अवे मॉडल पर भी ये लीग खेली जा सकती है, अगर ये वाला मॉडल आता है तो ये चीज डब्ल्यूपीएल के विकास के लिए आईडियल होगी.

डब्ल्यूपीएल की कब हुई थी शुरुआत ?

भारतीय महिला क्रिकेट की बात करें तो साल 2025 यानि इसी साल हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला टीम इंडिया ने ऐतिहासिक पहला वर्ल्ड कप खिताब जीत. इसके बाद से देश में महिला क्रिकेट को लेकर फैंस के बीच अलग ही जुनून बढ़ गया है. यही कारण है कि बीसीसीआई अब आईपीएल की तर्ज पर डब्ल्यूपीएल को भी दुनिया की सबसे बड़ी महिला टी20 लीग बनाना चाहते है. इस कड़ी में डब्ल्यूपीएल में आगे पांच के बाद और टीमें जुड़ सकती हैं. डब्ल्यूपीएल का आगाज 2023 में हुआ और अभी तक तीन एडीशन खेले जा चुके हैं.

डब्ल्यूपीएल का आगामी सीजन कब होगा ?

वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन को लेकर स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली कि इसका आगाज अगले साल जनवरी माह में होगा. आठ या नौ जनवरी से डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन का आगाज हो सकता है. जबकि डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन के मैच मुंबई (दो स्टेडियम) और बड़ौदा (एक स्टेडियम) में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

WPL 2026 auction से कुछ घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार का बड़ा फैसला

BCCI क्या गंभीर के ख‍िलाफ लेने वाली है एक्शन? एक और हार के बाद आई बड़ीअपडेट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share