नई दिल्ली। श्रीलंका का अनुभवहीन बैटिंग ऑर्डर यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ फेल हो गया जिसकी बदौलत टीम ने 22 रनों से जीत दर्ज कर ली. जी हां हम यहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच की बात कर रहे हैं जिसमें जिम्बाब्वे ने श्रींलका के सामने पहले तो पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और फिर अपनी कसी हुई गेंदबाजी से टीम ने अंत में जीत हासिल कर ली. श्रीलंका की तरफ से कप्तान दासुन शनाका का शतक देखने को मिला लेकिन अंत में हार के साथ ये शतक भी बेकार चला गया.
ADVERTISEMENT
नहीं चला टॉप ऑर्डर
ब्लेसिंग मुजरबानी ने नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी की और पाथुम निसांका को सबसे पहले पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने पहले पावरप्ले में दिनेश चांदीमल को भी आउट कर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया. वहीं दूसरी तरफ से टेंडाई चटारा ने कुशल मेंडिस को पवेलियन भेजा. 303 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम यहां 31 रनों पर टॉप 3 विकेट गंवा चुकी थी. अगले ओवरों में टीम से उम्मीद थी लेकिन चरिथ असालंका इस उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए.
शनाका का कमाल
15वें ओवर में 63/4 के स्कोर के साथ नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए, शनाका ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और जवाबी हमला किया. वहीं दूसरे छोर से कामुंडा मेंडिस ने उनका भरपूर साथ दिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की लेकिन रन रेट यहां दोनों पर दबाव बनाता गया. शनाका ने अपनी बड़ी हिटिंग से श्रीलंका को खेल में बने रहने में मदद की. वह 45वें ओवर में आउट हुए लेकिन 94 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 102 रन बना गए.
फिनिश से चूके लंकाई
चटारा को शनाका का विकेट मिलने के बाद, श्रीलंका को अभी भी 32 गेंदों में 56 रनों की जरूरत थी, लेकिन चमिका करुणारत्ने के लिए ये काफी ज्यादा था. करुणारत्ने ने 48वें ओवर में 38 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद अंतिम बल्लेबाजों पर जिम्बाब्वे के गेंदबाज पूरी तरह हावी रहे. इस तरह श्रीलंका बोर्ड पर सिर्फ 280/8 का ही स्कोर कर पाया है. मेहमान टीम की ओर से मुजरबानी और चटारा ने तीन-तीन विकेट लिए.
कप्तान एर्विन का कमाल
क्रेग एर्विन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिम्बाब्वे ने 59 रन के शुरुआती स्टैंड के साथ अच्छी शुरुआत की. विकेटकीपर-बल्लेबाज रेगिस चकाबवा ने अपना अर्धशतक सिर्फ तीन रन से गंवाया, वहीं एर्विन ने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर अपना दबदबा बनाया और 98 गेंदों में 10 चौकों सहित 91 रन बनाए. वह तीन के आंकड़े तक पहुंचने से चूक गए. उन्हें स्पिनर महेश थीक्षाना ने आउट किया. कप्तान ने सीन विलियम्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की. विलियम्स अपने अर्धशतक से दो रन से चूक गए, जबकि सिकंदर रजा 46 गेंदों पर 56 रन बनाकर अंत तक दमदार दिखे. रजा ने जिम्बाब्वे को 300 के पार पहुंचाया लेकिन पारी की अंतिम गेंद पर आउट हो गए. श्रीलंका के लिए जेफरी वांडरसे ने 51 रन देकर तीन विकेट लिए.
ADVERTISEMENT