बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ गेंदबाज नहीं कर पाएगा गेंदबाजी, जानें पूरा मामला

कैमरन ग्रीन बॉर्डर गावस्कर सीरीज में गेंदबाजी नहीं करेंगे और सिर्फ बल्लेबाजी पर ही फोकस करेंगे. उनकी हड्डी में दिक्कत बताई गई है. कहा गया है कि वो सीरीज के अंत में गेंदबाजी कर सकते हैं.

Profile

Neeraj Singh

Pat Cummins of Australia (C) is congratulated by team mates after dismissing Rachin Ravindra of New Zealand

Pat Cummins of Australia (C) is congratulated by team mates after dismissing Rachin Ravindra of New Zealand

Highlights:

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में कैमरन ग्रीन गेंदबाजी नहीं करेंगे

ग्रीन की हड्डी में दिक्कत बताई गई है

बॉर्डर- गावस्कर से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन इस बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे. कैमरन ग्रीन चोटिल हैं और वो खुद पर और ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते हैं. यही कारण है कि वो पूरी सीरीज में सिर्फ स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे. वहीं सबकुछ सही रहा तो वो सीरीज के अंत में गेंदबाजी में हाथ आजमा सकते हैं. 

ग्रीन नहीं करेंगे गेंदबाजी

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस हफ्ते ग्रीन के चोट को लेकर सबकुछ साफ कर देगी. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद वो यूके से वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. उन्होंने अपनी कमर में दिक्कत बताई थी. एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलने वाले ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई लाइनअप के टॉप 6 बैटर्स में से एक हैं जिनका प्रदर्शन भारत के खिलाफ काफी अहम रहने वाला है. डेविड वॉर्नर की रिटायरमेंट के बाद स्टीव स्मिथ टॉप ऑर्डर में मूव हो चुके हैं. ऐसे में अब इन बल्लेबाजों पर ही पूरा दारोमदार है. 

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही ग्रीन ने बैक में दर्द की शिकायत की. इसके तुरंत बाद ही उनका MRI हुआ. ऐसे में उसमें पता चला कि उनकी हड्डी में कुछ दिक्कत है और इसी की वजह से उनपर दबाव बढ़ रहा है. ये सभी बातों का खुलासा ऑस्ट्रेलियाई टीम डॉक्टर पीटर ब्रूकनर ने किया है. 

बता दें कि ग्रीन ने अपना टेस्ट डेब्यू 4 साल पहले किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि वो उनके वर्कलोड को मैनेज कर रही है. इससे वो एक पारी में कम से कम 4 ओवर डाल पाएंगे. ग्रीन सीरीज के अंत में गेंदबाजी कर सकते हैं. ब्रूकनर ने आगे कहा कि, हड्डी पर जोर उनकी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग से पड़ रही है. ऐसे में वो इसे और ज्यादा बढ़ा नहीं सकते हैं. उन्हें दर्द को कम करने पर फोकस करना होगा.

बता दें कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. पहला टेस्ट पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share